iPhone यूजर्स के लिए Truecaller अलर्ट; 30 सितंबर से बंद हो जाएगी कॉल रिकॉर्डिंग, जानें अब क्या करें

Last Updated:

iPhone यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. Truecaller ने घोषणा की है कि 30 सितंबर से iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा बंद कर दी जाएगी. अगर आप Truecaller का इस्तेमाल कॉल रिकॉर्डिंग के लिए करते थे, तो अब आपको द…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • Truecaller 30 सितंबर से iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग बंद करेगा.
  • Truecaller ने iPhone यूजर्स को रिकॉर्डिंग्स का बैकअप लेने की सलाह दी.
  • Truecaller अब Live Caller ID और स्पैम कॉल ब्लॉकिंग पर ध्यान देगा.
नई द‍िल्‍ली. Truecaller ने घोषणा की है कि उसकी लोकप्रिय कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा 30 सितंबर 2025 से iPhones पर काम नहीं करेगी. यह निर्णय Apple द्वारा नए iOS वर्जन में अपनी खुद की कॉल रिकॉर्डिंग क्षमताओं को पेश करने के बाद लिया गया है, जिससे Truecaller की कॉल र‍िकॉर्ड‍िंंग फैस‍िल‍िटी बेकार हो गई है. इस नए अपडेट के कारण Truecaller अब अपने मुख्य फीचर्स जैसे Live Caller ID और ऑटोमैटिक स्पैम कॉल ब्लॉकिंग को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा. आपको बता दें क‍ि Truecaller की कॉल र‍िकॉर्ड‍िंंग फैस‍िल‍िटी थोडी महंगी भी थी.

iOS पर कॉल रिकॉर्डिंग महंगी क्यों थी?
आईफोन पर Truecaller की कॉल रिकॉर्डिंग फीचर एंड्रॉइड डिवाइसों से काफी अलग थी, इसका मुख्य कारण Apple के iOS प्लेटफॉर्म की सीमाएं थीं. एंड्रॉइड की तरह, जो कॉल फंक्शनलिटी के साथ सीधे इंटीग्रेशन की अनुमति देता है, Truecaller का तरीका आईफोन पर अधिक जटिल था.

इसमें आमतौर पर यूजर्स को एक चल रही कॉल को Truecaller की रिकॉर्डिंग लाइन के साथ मर्ज करना पड़ता था, जो iOS की सीमाओं को पार करने के लिए एक वर्कअराउंड था. हालांकि इससे वांछित फंक्शनलिटी मिलती थी, लेकिन इस जटिल इम्प्लीमेंटेशन के कारण Truecaller के लिए ऑपरेशनल कॉस्ट अधिक होती थी, जो अन्य मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध सरल रिकॉर्डिंग तरीकों की तुलना में महंगी थी.

अब जब कि नेटिव कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध है, Truecaller के लिए अपनी महंगी सॉल्यूशन को बनाए रखने का कोई मतलब नहीं है.

अपनी रिकॉर्डिंग्स को कैसे सेव करें
Truecaller ने सभी iPhone यूजर्स को सलाह दी है कि वे कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का उपयोग कर रहे हैं तो 30 सितंबर की समय सीमा से पहले अपनी मौजूदा रिकॉर्डिंग्स का बैकअप जरूर लें, क्योंकि इसके बाद सभी डेटा स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा. यूजर्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपनी महत्वपूर्ण बातचीत को सेव कर सकते हैं:
– अपने iPhone पर Truecaller ऐप खोलें.
– “Record” टैब पर जाएं.
– “Settings” आइकन पर टैप करें.
– “Storage Preference” चुनें और इसे “iCloud storage” में बदलें.
– अगर iCloud storage ऑप्शन डिसेबल दिख रहा है, तो आपको इसे मैन्युअली इनेबल करना होगा. इसके लिए अपने iPhone की Settings > Your name > iCloud > Saved to iCloud > Truecaller को ऑन करें.
– किसी खास रिकॉर्डिंग को डाउनलोड करने के लिए, “Record” टैब पर वापस जाएं और जिस रिकॉर्डिंग को सेव करना चाहते हैं उस पर लेफ्ट स्वाइप करें.
– “Share or Export” ऑप्शन पर टैप करें, और ऐप आपको रिकॉर्डिंग को सेव करने के लिए ऑप्‍शन देगा, जैसे कि लोकल स्टोरेज या अन्य क्लाउड सर्विसेज.

hometech

iPhone यूजर्स के लिए Truecaller अलर्ट; 30 सितंबर से बंद हो जाएगी कॉल रिकॉर्डिं

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *