बोकारो से लंदन का सफर! एप्पल में मिला 4.5 करोड़ का पैकेज, खास है कहानी

Last Updated:

Success Story: बोकारो के मनीष प्रकाश को Apple (लंदन) में इंजीनियरिंग मैनेजर पद पर $540,000 (4.5 करोड़) सालाना पैकेज मिला है. उन्होंने JioCinema और Netflix में भी काम किया है. मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार …और पढ़ें

बोकारोः झारखंड के छोटे शहर बोकारो के होनहार युवा आज देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. ऐसा ही एक शानदार उदाहरण पेश किया है सेक्टर 3 निवासी मनीष प्रकाश ने, जिन्हें प्रतिष्ठित टेक कंपनी Apple की ओर से लंदन में इंजीनियरिंग मैनेजर के पद के लिए $540,000 (लगभग ₹4.5 करोड़) सालाना पैकेज मिला है. इस बड़ी उपलब्धि के बाद मनीष के परिवार और पूरे जिले में खुशी का माहौल है.

JioCinema से Apple तक का सफर

यह जानकारी मिली है कि मनीष इससे पहले बेंगलुरु स्थित Apple कंपनी में कार्यरत थे. इससे पूर्व उन्होंने JioCinema और Netflix जैसी कई टॉप टेक कंपनियों में भी काम किया है. यह सफर उनकी प्रतिभा और निरंतर कड़ी मेहनत का ही नतीजा है, जिसके कारण उन्होंने यह शानदार मुकाम हासिल किया है.

सफलता पर खुशी और छात्रों के लिए सलाह

एक खास बातचीत में मनीष ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, इस सफलता से मैं बेहद खुश हूं. हर इंजीनियर का सपना होता है कि वह किसी प्रतिष्ठित और टॉप टेक कंपनी में काम करे. अपनी शिक्षा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बोकारो के GGPS विद्यालय (10वीं तक) और पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल (12वीं तक) से पूरी की. इसके बाद उन्होंने कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (भुवनेश्वर) से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की और कई अन्य शीर्ष संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

पारिवारिक सहयोग का मिला पूरा श्रेय

अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बात करते हुए मनीष ने बताया कि उनके पिता, साजन महतो, बोकारो स्टील प्लांट में सीनियर ऑपरेटिव के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता, निर्मला देवी, एक गृहिणी हैं. मनीष ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपनी पत्नी स्वाति सिंह, माता-पिता और बहनों आरती व उपासना को दिया. उन्होंने कहा कि इनके मार्गदर्शन और आत्मविश्वास के कारण ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. इंजीनियरिंग में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों को सलाह देते हुए मनीष ने कहा, विद्यार्थियों को हमेशा अपने समय प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए और असफलता से न घबराकर निरंतर मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है. 

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homebusiness

बोकारो से लंदन का सफर! एप्पल में मिला 4.5 करोड़ का पैकेज, खास है कहानी

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *