बुरहानपुर में किलकारी और मोबाइल अकादमी का वर्कशॉप।
बुरहानपुर में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल को बेहतर बनाने के लिए एक जिला स्तरीय वर्कशॉप हुई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की इस वर्कशॉप में किलकारी और मोबाइल अकादमी योजना पर ट्रेनिंग की गई।
.
वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य था गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण बढ़ाना और मां-बच्चों की मौत को रोकना। दिल्ली से आए किलकारी योजना के राज्य प्रबंधक दिग्विजय सिंह मुख्य अतिथि थे। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र वर्मा और इंदौर से आए मनोज सेन भी मौजूद थे।
‘मां-बच्चों का स्वास्थ्य सरकार की पहली प्राथमिकता’ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को नई योजनाओं की जानकारी दी गई। इससे वे गर्भवती महिलाओं को बेहतर सेवाएं दे सकेंगे। साथ ही उन्हें समय पर स्वास्थ्य की जानकारी कैसे दें, इस पर भी ट्रेनिंग हुई। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मां और बच्चों का स्वास्थ्य सरकार की पहली प्राथमिकता है।
किलकारी और मोबाइल अकादमी से गांव-गांव में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हो रही हैं। वर्कशॉप में जिले के डॉक्टर, नर्स, आशा कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए।