Towel vs Gamcha: स्किन के लिए टॉवल सही या गमछा? जानें आपकी हेल्थ, हाइजीन के हिसाब से कौन है बेस्ट

Last Updated:

Bath Towel Or Gamcha Which Is Better: आजकल हर कोई स्किन हेल्थ को लेकर ज्यादा अवेयर है, लेकिन एक बेसिक चीज़ को हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, वो है नहाने के बाद इस्तेमाल होने वाला तौलिया या गमछा! सोशल मीडिया पर #SkinCareRoutine ट्रेंड कर रहे हैं, लेकिन सवाल वही है – महंगा, लग्जरी टॉवल लें या देसी, सिंपल गमछा? दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं. जहां टॉवल स्किन को देता है सॉफ्ट टच और आराम, वहीं गमछा है लाइटवेट और हाइजीनिक. तो आपकी स्किन और बजट के लिए कौन है बेस्ट? जानिए पूरी डीटेल्स इस ट्रेंडी गाइड में!

तौलिया और गमछा – दोनों नहाने या पसीना पोंछने के लिए इस्तेमाल होते हैं, लेकिन इनके बीच कई तकनीकी और प्रैक्टिकल अंतर हैं. एक तरफ जहां तौलिए की पहचान लग्जरी और आराम से जुड़ी है, वहीं गमछा भारतीय जीवनशैली का एक पारंपरिक हिस्सा है. (Pinterest)

मटेरियल की बात करें तो: महंगे तौलिए आमतौर पर 100% कॉटन, माइक्रोफाइबर या बांस के फाइबर से बनाए जाते हैं जो बेहद मुलायम और स्किन-फ्रेंडली होते हैं. दूसरी ओर, गमछा पतले कॉटन कपड़े से तैयार किया जाता है, जो हल्का, जल्दी सूखने वाला लेकिन थोड़ा खुरदरा होता है.(Pinterest)

Indian Journal of Dermatology (IJDVL) के मुताबिक, भारत में स्किन केयर और हाइजीन से जुड़े अध्ययनों में बताया गया है कि जल्दी सूखने वाला कपड़ा (जैसे गमछा) ह्यूमिड क्लाइमेट में बैक्टीरिया ग्रोथ से बचाता है. (Pinterest)

हाइजीन और बैक्टीरिया का मुद्दा: टॉवल मोटा होता है और अगर गीला रह जाए तो उसमें फंगस या बैक्टीरिया पनप सकते हैं. इसके उलट गमछा पतला होने की वजह से जल्दी सूख जाता है, जिससे उसमें बैक्टीरियल ग्रोथ की संभावना कम हो जाती है. हाइजीन के लिए दोनों को बार-बार धोना जरूरी है. (Pinterest)

बच्चों और बुजुर्गों के लिए सॉफ्ट टॉवल ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होता है, क्योंकि उनकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव होती है. गमछा युवाओं और बाहर काम करने वालों के लिए उपयोगी हो सकता है, जो बार-बार बदलना पसंद करते हैं. (Pinterest)

स्किन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि रोजाना इस्तेमाल होने वाले कपड़ों की सफाई और सॉफ्टनेस स्किन के लिए बेहद जरूरी होती है. अगर आप हाई हाइजीन मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं तो जल्दी सूखने वाला गमछा बेहतर हो सकता है, लेकिन सॉफ्ट टॉवल स्किन को कम नुकसान पहुंचाता है.

गमछा सस्ता आता है और अक्सर 100 से 250 रुपये में अच्छी क्वालिटी मिल जाती है. आप इसे हर कुछ महीनों में बदल भी सकते हैं. टॉवल महंगे होते हैं, लेकिन अगर ठीक से देखभाल की जाए तो ये सालों तक चल सकते हैं. (Pinterest)

जहां एक तरफ टॉवल को साफ रखने के लिए बार-बार वॉशिंग मशीन में धोना पड़ता है और ज्यादा डिटर्जेंट, पानी लगती है, वहीं गमछा हाथ से आसानी से धोया जा सकता है और जल्दी सूख भी जाता है. इससे यह पर्यावरण के लिए ज्यादा इको-फ्रेंडली साबित होता है. इस तरह जो लोग सस्टेनेबल लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं, उनके लिए गमछा एक बेहतर विकल्प हो सकता है. (Pinterest)

आजकल योगा क्लासेज, जिम और रनिंग जैसी फिटनेस एक्टिविटीज में भी लोग गमछा या टॉवल जैसे हल्के और जल्दी सुखने वाले कपड़ों को प्राथमिकता दे रहे हैं. टॉवेल जहां ज़्यादा प्राइवेट या घरेलू यूज़ के लिए उपयुक्त है, वहीं गमछा वर्सेटाइल है और कई तरीकों से काम आता है.(Pinterest)

आखिर में क्‍या खरीदें क्‍या नहीं: अगर आप आराम, स्किन-फ्रेंडली मटेरियल और लंबे समय तक चलने वाला विकल्प चाहते हैं, तो तौलिया बेहतर रहेगा. वहीं, अगर बजट, सफाई में सुविधा और रोजमर्रा की जरूरत आपके लिए अहम है, तो गमछा बढ़िया ऑप्शन है. चुनाव आपकी जरूरत, स्किन टाइप और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है. (Pinterest)

homelifestyle

स्किन के लिए तौलिया सही या गमछा? जानें अंतर

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *