Top 9 Richest People in UP: उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर लोग, नेट वर्थ देख फट जाएंगी आपकी आंखें

Last Updated:

उत्तर प्रदेश में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत से बड़ी संपत्ति बनाई है. यहां हम आपको उत्तर प्रदेश के टॉप 9 सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी नेट वर्थ और बिजनेस के बारे में जानना दिलचस्प होगा.

डिटर्जेंट से लेकर डिजिटल पेमेंट्स और एडटेक से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, उत्तर प्रदेश भारत के कुछ सबसे अमीर उद्यमियों का घर है. यहां यूपी के टॉप 9 सबसे अमीर लोगों की सूची (Richest Man in World) और उन्होंने अपनी संपत्ति कैसे बनाई:

1. मुरलीधर ज्ञानचंदानी : ₹14,000 करोड़ की संपत्‍त‍ि के साथ मुरलीधर यूपी के सबसे अमीर व्‍यक्‍त‍ि हैं. ये RSPL ग्रुप (घड़ी डिटर्जेंट) के माल‍िक हैं और कानपुर शहर के रहने वाले हैं.

2. बिमल ज्ञानचंदानी : इनकी संपत्‍त‍ि ₹9,000 करोड़ है और ये भी RSPL ग्रुप (घड़ी डिटर्जेंट, साबुन) का ह‍िस्‍सा हैं. अपने भाई मुरलीधर के साथ, बिमल ज्ञानचंदानी ने RSPL ग्रुप की सह-स्थापना की, जो उत्तर प्रदेश में एक FMCG साम्राज्य है. ये भी कानपुर में ही रहते हैं.

3. विजय शेखर शर्मा : इनकी कुल संपत्‍त‍ि ₹8,000 करोड़ है.  अलीगढ़ के रहने वाले व‍िजय शेखर पेटीएम के माल‍िक हैं.  भारत के प्रमुख डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म पेटीएम के संस्थापक, शर्मा देश के सबसे प्रमुख स्टार्टअप आइकॉन में से एक हैं.

4. दिनेश चंद्र अग्रवाल : इंडियाMART कंपनी के संस्‍थापक द‍िनेश चंद्र अग्रवाल की कुल संपत्‍त‍ि ₹5,400 करोड़ है. नोएडा में रहने वाले द‍िनेश भारत के सबसे बड़े B2B ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंडियाMART के संस्थापक, जिसे व्यवसायों के लिए “डिजिटल मंडी” भी कहा जाता है.

5. सचिन अग्रवाल : पॉलिसीबाजार के सह-संस्थापक सच‍िन अग्रवाल की कुल संपत्‍त‍ि ₹4,800 करोड़ है. ये नोएडा के रहने वाले हैं. पॉलिसीबाजार के सह-संस्थापक, एक प्रमुख इंश्योरटेक प्लेटफॉर्म जिसने लाखों भारतीयों के लिए ऑनलाइन बीमा योजनाएं सुलभ बनाई.

6. आलख पांडे : फिजिक्स वाला (एडटेक) की शुरुआत करने वाले आलख पांडे की कुल संपत्‍त‍ि ₹4,500 करोड़ है. ये प्रयागराज के रहने वाले हैं. फिजिक्स वाला के नाम से मशहूर, आलख पांडे ने यूट्यूब ट्यूटोरियल्स से शुरू करके भारत के सबसे मूल्यवान एडटेक स्टार्टअप्स में से एक का निर्माण किया.

7. प्रदीप कुमार जैन : PNC इंफ्राटेक के संस्‍थापक प्रदीप कुमार जैन आगरा के रहने वाले हैं और इनकी कुल संपत्‍त‍ि ₹4,400 करोड़ है. एक इंफ्रास्ट्रक्चर टाइकून, प्रदीप जैन की कंपनी PNC इंफ्राटेक ने भारत की कई प्रमुख सड़क और रियल एस्टेट परियोजनाओं को पूरा किया है.

8. चक्रेश कुमार जैन : प्रदीप कुमार जैन के भाई और बिजनेस पार्टनर, जो PNC इंफ्राटेक के बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर वेंचर्स को संयुक्त रूप से चला रहे हैं. इनकी कुल संपत्‍त‍ि ₹4,400 करोड़ है.

9. यशवर्धन अग्रवाल : प्रियागोल्ड बिस्किट्स के संस्थापक, जो भारत के सबसे व्यापक रूप से उपभोग किए जाने वाले FMCG स्नैक ब्रांड्स में से एक है. इनकी कुल संपत्‍त‍ि ₹4,200 करोड़ है. ये नोएडा के रहने वाले हैं.

homebusiness

उत्तर प्रदेश के 9 सबसे अमीर लोग, नेट वर्थ देख फट जाएंगी आपकी आंखें

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *