वेस्ट नहीं होते टॉयलेट पेपर, कई अन्य कामों के लिए है बेस्ट, बाथरूम से ड्रॉइंग रूम तक करें इसका जबरदस्त इस्तेमाल

Last Updated:

घर हो या होटल, टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल हर जगह होता है लेकिन इसे केवल बाथरूम तक सीमित ना रखें. इससे घर के कई काम आसान बन सकते हैं.

खाली टॉयलेट रोल से आप पेंसिल होल्डर बना सकते हैं (Image-Canva)

हाइलाइट्स

  • टॉयलेट पेपर से घर की सफाई हो सकती है.
  • टॉयलेट पेपर से कीड़े-मकौड़े दूर रखे जा सकते हैं.
  • टॉयलेट पेपर से फ्रिज और अलमारी महक उठेगी.
Hacks from toilet paper: टॉयलेट पेपर का नाम सुनते ही लोग इसे केवल बाथरूम तक ही सीमित मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही रोल आपके घर के कई छोटे-बड़े कामों में भी आ सकता है? इससे ना केवल घर की सफाई हो सकती है, बल्कि घर को भी महकाया जा सकता है.

कीड़े-मकौड़े रहेंगे दूर
टॉयलेट पेपर से कीड़े, मकौड़ों और चींटियों को दूर रखा जा सकता है. इसके लिए एक बर्तन में पानी को उबालने के लिए रखें. इसमें टॉयलेट पेपर का रोल निकालकर डाल दें. अब पेपर को चम्मच की मदद से चलाएं ताकि वह पानी घुलने लगे. अब इसमें कॉफी पाउडर और दालचीनी पाउडर को मिक्स करें. जब इसका पानी पूरी तरह खत्म हो जाए तो गैस को बंद कर दें और हाथों की मदद से इस पेपर को गोल आकार दें. इसे घर के कोनों में रख दें. 

फ्रिज-अलमारी महक उठेगी
टॉयलेट पेपर नेचुरल फ्रेशनर भी बन सकता है. बारिश के दिनों में अक्सर घर में सीलन की बदबू आती है. वहीं अलमारी और फ्रिज भी बदबू करने लगते हैं. ऐसे में टॉयलेट पेपर रोल के अंदर कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालें और इसे घर के किसी कोने, अलमारी या फ्रिज में रख दें. इससे बदबू दूर होगी और बिना किसी केमिकल के ताजगी का अहसास मिलेगा.

बीज अंकुरित करने के लिए मिनी प्लांटर
अगर आपको गार्डनिंग का शौक है और आपको नए-नए पौधे अपने गार्डन में चाहिए तो टॉयलेट पेपर बहुत काम की चीज है. इसकी मदद से आप किसी भी सब्जी, फल या फूल के बीज को अंकुरित कर सकते हैं. इसके लिए टॉयलेट पेपर के रोल को छोटा काटें, उसमें बीज भरें. कुछ दिन तक इसे स्प्रे से पानी दें. जब इसमें अंकुर आ जाए तो इसे मिट्टी में दबा दें. इससे आप अपने किचन गार्डन की शुरुआत कर सकते हैं. जब पौधा बड़ा हो जाए तो इसे मिट्टी सहित गमले में शिफ्ट करें.

टॉयलेट पेपर से आप बालों को कर्ल कर सकते हैं (Image-Canva)
कांच की सफाई करें
आप भले ही घर की पूरी डस्टिंग कॉटन के कपड़े से कर लें, लेकिन जब कांच की सफाई की बारी आती है तो वह कागज से ही साफ हो पाता है. अगर आप इसे अखबार से साफ करते हैं तो कांच पर इंक लग सकती है, ऐसे में टॉयलेट पेपर की मुलायम परत कांच को बिना किसी स्क्रैच के आराम से साफ कर देती है. वहीं इसके सॉफ्ट कागज से आप टीवी, मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन की सफाई भी कर सकते हैं.

बर्ड फीडर का करे काम
अगर आपको चिड़िया को दाना देना पसंद है तो आप टॉयलेट पेपर के रोल को बर्ड फीडर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाना कुछ मिनटों का काम है. आप रोल पर पीनट बटर लगाएं और फिर उस पर बर्ड फूड चिपका दें. इसे किसी पेड़ या रेलिंग पर लटकाएं, पक्षी इस पर आकर दाना खाने लगेंगे.

सॉकेट और प्लग चमक जाएंगे
टॉयलेट पेपर की परत बहुत पतली और मुलायम होती है. इससे धूल जल्दी हटती और वह उड़ती भी नहीं. टॉयलेट पेपर से आप बहुत आसानी से प्लग या सॉकेट में जमी धूल को साफ कर सकते हैं. इस पेपर को गोल करके आप सॉकेट के अंदर तक जमी धूल को बाहर निकाल सकते हैं और यह सेफ भी है.

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

homelifestyle

वेस्ट नहीं होते टॉयलेट पेपर, कई अन्य कामों के लिए है बेस्ट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *