आज सावन मेले से कर सकते हैं खरीदारी: भोपाल के 40 से अधिक इलाकों में गुल रहेगी बिजली; जानिए शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

  • भोपाल और इंदौर में अब बिना हेलमेट के टू व्हीलर्स चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। सीएनजी पंप पर भी गैस नहीं भरी जाएगी। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को यह आदेश जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

हज यात्रा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी

  • हज-2026 की तैयारी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आगामी हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इच्छुक आवेदक 7 अगस्त 2025 की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

  • हज यात्रा के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in और ‘हज सुविधा’ मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर।

आज इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लालघाटी स्थित विला अपॉर्टमेंट, बरेला गांव, कलेक्टोरेट रोड एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नयापुरा, राजीव रोशरी, ओम शिव नगर एवं आसपास के इलाके।
  • दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक खजूरी गांव, गुर्जर अपॉर्टमेंट, सांई स्पर्श-2, पलक विहार, 11 मिल, शिवलोक, रीगल कलश एवं आसपास के इलाके।पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

सावन मेला

  • इन दिनों गौहर महल में सावन मेले का आयोजन रात 10 बजे तक रोजाना किया जा रहा है। यहां पर 11वें राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय उत्सव के दौरान युवा, स्टार्टअप, फ्यूजन, वेब कॉमर्स, हैकेथॉन, न्यू सैंपल्स, सोशल मीडिया, टेक्नोलॉजी, मॉडर्न ट्रेंड्स पर आधारित गतिविधियां भी होगी।

जनजातीय चित्र प्रदर्शनी

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा प्रदेश के जनजातीय चित्रकारों प्रदर्शनी शलाका शुरू हो गई है। इसमें गोण्ड जनजातीय चित्रकार शैलेन्द्र टेकाम के चित्रों की प्रदर्शनी संग्रहालय में लगाई गई है। 64वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी 30 अगस्त, 2025 (मंगलवार से रविवार) तक निरंतर रहेगी।

सीखें मधुबनी पेंटिंग

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 1 से 10 अगस्त 2025 तक मधुबनी पेंटिंग पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। बिहार की पारंपरिक कलाकार शीतल देवी प्रतिभागियों को मधुबनी चित्रकला की तकनीक सिखाएंगी।
  • इच्छुक लोग ₹1000 शुल्क के साथ गरिमा दुबे या मानव संग्रहालय से संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। सीमित सीटें हैं, चयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा। प्रशिक्षण का समय दोपहर 12 से शाम 6:30 तक रहेगा, जिसमें किसी भी दो घंटे का स्लॉट चुना जा सकता है।
कैंपस/जॉब

एमसीयू में CLC राउंड से प्रवेश का अंतिम मौका, अंतिम तिथि 14 अगस्त

  • माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल में कुछ पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर “पहले आओ, पहले पाओ” (CLC राउंड) के आधार पर प्रवेश के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है। इच्छुक विद्यार्थी 14 अगस्त 2025 रात 12 बजे तक MPOnline पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएससी, बीटेक, बीए, बीसीए, बीबीए, बीकॉम से लेकर एमएससी, एमबीए, एमसीए और लाइब्रेरी साइंस जैसे स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in पर जाएं।

काम की जरूरी लिंक्स

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *