Tips And Tricks : गेहूं में पड़ गए हैं घुन?…निकालने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, दूर भाग जाएंगे सारे कीड़े!

Last Updated:

Tips And Tricks In Hindi: मौजूदा समय में गेहूं में घुन लगना आम हो गया है. गेहूं को घुन से बचाने के लिए लोग कई तरह के कीटनाशक दवाओं को इस्तेमाल करते हैं, इसके बावजूद भी गेहूं में घुन लग जाते हैं. आज हम आपको ऐसे कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपके घर से सारे कीड़े दूर भाग जाएंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

how to preserve wheat from weevils

Tips And Tricks In Hindi : आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी कि ‘गेहूं के साथ घुन भी पिस जाता है’ लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे सिर्फ गेहूं ही पिसेगा, उसके साथ घुन नहीं. आजकल गेहूं में घुन लगना बेहद आम बात हो गया है. लोग गेहूं को घुन से बचाने के लिए कई तरह के कीटनाशक दवाओं को इस्तेमाल करते हैं, बावजूद भी गेहूं में घुन लग जाते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में गेहूं की टंकी है और उसमें पड़े गेंहू को घुन से बचाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, इससे आपके घर से सारे दूर भाग जाएंगे कीड़े….

गेंहू को घुन से बचाने के लिए करें ये आसान उपाय-

नीम के पत्ते का इस्तेमाल करें
घुन से बचाव के लिए, नीम के पत्तों को गेहूं के टैंक में डालने से पहले धूप में सुखा लें. नीम के पत्तों को न केवल टैंक के अंदर, बल्कि तल पर भी फैलाएं. इससे गेहूं में घुन लगने से बचाव होगा.

कपूर और लौंग का इस्तेमाल करें
गेहूं को घुन से बचाने के लिए नीम के साथ-साथ गेहूं की टंकी में कपूर और लौंग डालें, इससे घुन गेहूं के आसपास भी नहीं आएंगे. इसके अलावा गेहूं को घुन से बचाने के लिए रोड़ा नमक भी डाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Tips And Tricks : करेले की कड़वाहट अब होगी दूर…बस आजमाएं ये आसान टिप्स, कड़वी सब्जी बन जाएगी टेस्टी!

गेहूं को धूप में डाल दें
अगर गेंहू में घुन पड़ जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. गेहूं को तेज धूप में 2-3 दिन तक फैलाकर सुखाएं. इससे उसमें मौजूद घुन नष्ट हो जाएंगे. यह उपाय सालों से अपनाया जाता रहा है. सबसे आसान तरीका माना जाता है क्योंकि की धूप और गर्मी से कीड़े भाग जाते हैं.

गेहूं को स्टोर के दौरान ध्यान दें
गेहूं को जहां स्टोर करने बाद हर 20-25 दिन में एक बार ड्रम को ऊपर-नीचे करें ताकि उसमें हवा आती रहे और तापमान एक समान बना रहे. अगर ड्रम के पास नमी है, तो महीने में एक बार थोड़ी देर के लिए ड्रम को खोलें ताकि हवा लग सके. कोशिश करें कि ड्रम ज़मीन से थोड़ा ऊपर रहे, इसके लिए लकड़ी के तख्तों या किसी और चीज़ का इस्तेमाल करें.

इस लेख में दी गई जानकारी स्वास्थ्य सलाह और विशेषज्ञों से बातचीत पर आधारित है. यह केवल सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए, कोई भी कदम उठाने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से सलाह लें. न्यूज 18 हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.)

Rajvant Prajapati

With more than 3 years above of experience in Digital Media. Currently I am working with News 18. Here, I am covering Hyperlocal News, Agriculture, Lifestyle, Health & Wellness, Beauty, Fashion, Religion an…और पढ़ें

With more than 3 years above of experience in Digital Media. Currently I am working with News 18. Here, I am covering Hyperlocal News, Agriculture, Lifestyle, Health & Wellness, Beauty, Fashion, Religion an… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गेहूं में पड़ गए हैं घुन?…निकालने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, दूर भाग जाएंग

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *