Last Updated:
Tips And Tricks: मानसून में नमी के कारण फंगल संक्रमण की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे जैसे नीम का पानी, हल्दी का लेप, नारियल तेल और फिटकरी का इस्तेमाल बेहद लाभकारी हो सकता है. ये उपाय त्वचा को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं और साइड इफेक्ट रहित होते हैं.
Tips मानसून का मौसम अपने साथ ठंडी हवाएं और बारिश की बूंदें लेकर आता है, लेकिन यह नमी और उमस फंगल इंफेक्शन यानी फंगस का कारण भी बनती है. त्वचा, नाखून और शरीर के अन्य हिस्सों में फंगल इंफेक्शन होना आम बात है. आइए जानते हैं कुछ आसान और घरेलू नुस्खे, जिनकी मदद से आप मानसून में फंगस से बच सकते हैं.

फंगल इंफेक्शन के लक्षण<br />फंगल इंफेक्शन होने पर इनके लक्षण दिखाई देने लगते है जैसे त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली और जलन , त्वचा का फटना या छिलना, नाखूनों का पीला या मोटा होना और पैरों की उंगलियों के बीच सफेदी या गीलापन होना.

1. बचने का उपाय साफ-सफाई का ध्यान रखें<br />नहाने के बाद शरीर को अच्छी तरह सुखाएं, खासकर पैरों की उंगलियों, बगल और जांघों के बीच के हिस्सों को सुखाए और गीले कपड़े या जूते न पहनें.

2. नीम का प्रयोग करें<br />नीम में एंटीफंगल गुण होते हैं नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी से नहाएं और नीम का तेल प्रभावित जगह पर लगाएं इंफेक्शन नही होगा.

3. लहसुन का इस्तेमाल<br />लहसुन में एलिसिन नामक तत्व होता है, जो फंगस को खत्म करता है. लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर प्रभावित जगह पर लगाएं 10-15 मिनट बाद धो लें फंगस ठीक हो जाएगा.

4. दही या छाछ लगाएं<br />दही में मौजूद गुड बैक्टीरिया फंगस से लड़ने में मदद करते हैं प्रभावित जगह पर दही लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर धो लें इससे त्वचा मुलायम होगा और फंगस भी ठीक हो जाएगा.

5. नारियल तेल और कपूर<br />नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से फंगल इंफेक्शन ठीक होता है यह हम बचपन से इस्तेमाल भी करते आ रहे है दादी नानी के जाने से नारियल तेल और कपूर का उपयोग होता रहा है.

6. हल्दी और एलोवेरा<br />हल्दी और एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाने से खुजली और इंफेक्शन कम होता है साथ ही यह हमारे त्वचा के लिए फायेदमंद होते है त्वचा को निखार और मुलायम बनाता है.