Tips and Tricks: ना झंझट, ना खर्चा! महंगे केमिकल की करें छुट्टी, किचन में छुपा है ‘काई’ हटाने का देसी ट्रिक

Last Updated:

Tips And Tricks: काई हटाने के लिए अब महंगे केमिकल या झंझट भरे उपायों की जरूरत नहीं है. किचन में मौजूद साधारण चीज़ों से आसानी से काई को साफ किया जा सकता है. ये घरेलू टिप्स न केवल सुरक्षित हैं बल्कि किफायती भी हैं, जिनसे घर और दीवारें चमकदार बनी रहती हैं.

बरसात आई नहीं कि दीवारें, फर्श और छतें हरी चादर से ढकने लगती हैं. काई सिर्फ बदसूरत ही नहीं लगती बल्कि फिसलन से भी हादसों का खतरा बढ़ा देती है लेकिन अच्छी खबर ये है कि आपको महंगे केमिकल्स या झाड़ू-झंझट की जरूरत नहीं! किचन में ही छिपे ऐसे देसी हथियार जो काई की जड़ों तक पहुंचकर उसे हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं.

इसका स्प्रे करके 1 घण्टे बाद इसे साफ करने से काई हो जाएगी खत्म

बारिश के मौसम में दीवारों, छतों और फर्श पर हरी-हरी काई जम जाती है जो देखने में तो खराब लगती है ऐसे में सफेद सिरका एक आसान और असरदार घरेलू उपाय कारगर साबित होता है. विनेगर में बराबर मात्रा में पानी मिलाकर प्रभावित क्षेत्र पर स्प्रे करके और 30–60 मिनट के लिए छोड़ देना है. फिर ब्रश से रगड़ कर पानी से साफ करना चाहिए जिससे काई पूरी तरह से हट जाती है.

काई या फफूंद का जड़ से होगा खात्मा

ब्लीच वॉटर सॉल्यूशन यानी ब्लीचिंग पाउडर या लिक्विड ब्लीच को पानी में घोलकर बनाया गया एक शक्तिशाली कीटाणुनाशक घोल है. यह काई, फफूंदी, बैक्टीरिया, वायरस और बदबू हटाने में बेहद असरदार होता है. 1 हिस्से ब्लीच + 4 हिस्से का पानी मिलाकर काई वाले हिस्सों पर डालकर 10–15 मिनट तक रगड़ना चाहिए. जिससे काई या फफूंद जड़ से मिट जाएगी.

इसके साथ ही कम दाब वाला प्रेशर से भी पानी डालने से काई होगी खत्म

काई या फफूंदी वाली जगह पर धीरे-धीरे उबला हुआ पानी डालना चाहिए जिससे गर्मी काई की जड़े को मार देती है. फिर लोहे के ब्रश से साफ करना चाहिए जिससे काई का जड़ से खात्मा हो जाता है. काई वाली जगह बड़ी हो या रगड़ मुश्किल हो तो कम दाब वाला प्रेशर वॉशर का उपयोग करना चाहिए. जिससे काई आसानी से निकाली जा सके.

क्लीनिंग एसिड के रुप में करता है काम

नींबू और नमक का कॉम्बिनेशन भी एक शानदार प्राकृतिक उपाय है जो काई, फफूंदी और दाग हटाने में असरदार होता है. ये दोनों सामग्रियां मिलकर एक तरह का प्राकृतिक “क्लीनिंग एसिड” बना देती हैं जो सतह को नुकसान पहुंचाए बिना काई को साफ कर देती है.

15-20 मिनट में दिखाता है असर

बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) एक बहुपयोगी घरेलू सामग्री है जो काई हटाने में भी बड़ी कारगर साबित होती है. ये न सिर्फ काई को साफ करता है बल्कि भविष्य में फिर से पनपने से भी रोकता है. यह एक माइल्ड स्क्रबर की तरह काम करता है जो ज़्यादा खुरदरापन नहीं देता है जिससे दीवार या फर्श की सतह खराब नहीं होती है. थोड़ा पानी मिलाकर बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर काई वाली जगह पर लगाने 15–20 मिनट बाद साफ हो जाती है.

homelifestyle

Tips and Tricks: ना झंझट, ना खर्चा! महंगे केमिकल की करें छुट्टी

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *