Last Updated:
Tips And Tricks: काली मिर्च जैसे साधारण रसोई मसाले से चूहों को घर से आसानी से भगाया जा सकता है. इसमें मौजूद तीखी खुशबू और स्वाद चूहों को नापसंद होता है, जिससे वे दूर भागते हैं. यह देसी उपाय बिना जहरीले केमिकल्स के सुरक्षित और असरदार तरीके से काम करता है.
अगर आपके घर में बार-बार चूहे घुस आते हैं और आपकी रसोई या सामान को नुकसान पहुंचाते हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. न ही महंगे केमिकल्स की ज़रूरत है और न ही चूहामार दवाओं की. आपकी रसोई में मौजूद एक आम मसाला, काली मिर्च, इनसे छुटकारा दिला सकती है.

आमतौर पर खाने में इस्तेमाल होने वाली काली मिर्च सिर्फ स्वाद और सेहत बढ़ाने तक सीमित नहीं है.आयुर्वेद के अनुसार, यह मसाला कई रोगों में लाभकारी है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इसका तीखा और झन्नाटेदार असर चूहों के लिए असहनीय होता है. इसमें मौजूद तीव्र गंध और तेल चूहों को भटकाने और भगाने में बेहद असरदार मानी जाती है.

कैसे करें इस्तेमाल<br />काली मिर्च को पीसकर उसका पाउडर बना लें और फिर उस जगह पर छिड़क दें, जहां चूहे अक्सर दिखाई देते हैं—जैसे कि रसोई के कोने, अलमारी के पीछे, गैस के आसपास या स्टोररूम की दरारें.

अगर चूहों ने घर में कोई स्थायी ठिकाना बना लिया है, तो वहां काली मिर्च के साथ कपूर और पुदीने का तेल मिलाकर एक कॉटन बॉल बना लें और उस स्थान पर रखें.यह मिश्रण एक प्राकृतिक रिपेलेंट का काम करता है.

सावधानी भी जरूरी है<br />हालांकि काली मिर्च एक घरेलू और सुरक्षित उपाय है, लेकिन जहां छोटे बच्चे हों, वहां इसकी मात्रा सीमित रखें. तीव्र गंध बच्चों और पालतू जानवरों को भी प्रभावित कर सकती है.

तो अगली बार जब चूहे आपकी रसोई में उत्पात मचाएं, तो केमिकल्स की बजाय अपनाएं यह देसी नुस्खा.काली मिर्च से न केवल चूहे भागेंगे बल्कि आपकी रसोई में एक नेचुरल खुशबू भी बनी रहेगी. छोटा मसाला, बड़ा असर—काली मिर्च से करें चूहों की छुट्टी.
.