Last Updated:
Mogra Gardening Tips: मोगरे का पौधा अपनी खुशबू और सुंदर फूलों के लिए जाना जाता है, लेकिन सही देखभाल न मिलने पर यह फूल देना बंद कर देता है. पौधे को नियमित धूप, उचित मिट्टी, और गोबर की खाद, नीम खली, वर्मीकम्पोस्ट के साथ पोषण देना बेहद जरूरी है. हर महीने मिट्टी की गुड़ाई और पौधे की सफाई करने से नई टहनियां निकलती हैं और फूलों की संख्या बढ़ती है.
मोगरे का पौधा अपनी भीनी खुशबू और सफेद फूलों की सुंदरता के लिए जाना जाता है. अक्सर लोग इसे अपने बगीचों और बालकनियों में सजाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद एक समस्या आम हो जाती है कि अब पौधा फूल नहीं दे रहा. ऐसे में ज़रूरत है कुछ खास देखभाल की, जिससे मोगरे में दोबारा भरपूर फूल आ सके.

इसके लिए कुछ घरेलू नुक्से और जरूरी टिप्स हैं. जिन्हें इस्तेमाल कर आप मोगरे को फिर से हरा भरा और फूलदार बना सकते हैं. मोगरा धूप पसंद करता है. अगर आप चाहते हैं कि इसमें ढेरों फूल खिलें तो इसे ऐसी जगह रखें, जहां धूप आता हो.

अगर आप गोबर की खाद नीम, खली, रेत और वर्मीकम्पोस्ट मिलाकर उपयोग करें और हर महीने एक बार मिट्टी की गुड़ाई कर खाद दें तो यह बहुत लाभदायक होगा, क्योंकि यह पौधे की वृद्धि में अत्यधिक फायदेमंद की होती है. यह पौधे को बढ़ाती है और इससे फूल भी पौधे में अधिक लगते हैं.

मोगरा के पौधे की पुरानी सूखी और पीली पत्तियों को हटा देना चाहिए. फूल सूखने के बाद उनकी डंडी भी काट दें, इससे नई टहनियां निकलती है और ज्यादा शाखाएं मतलब ज्यादा फूल आता है. ऐसा करने से पौधा काफी सुंदर और खूबसूरत नजर आता है.

इसके साथ ही अगर आप घर पर ही एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को एक लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करेंगे तो पौधे में न केवल हरियाली बनी रहती है बल्कि यह ज्यादा फूल भी देता है. इस प्रकार आप इन घरेलू टिप्सों का इस्तेमाल कर मोगरा के पौधे को स्वस्थ और फूलदार बना सकते हैं.
.