Tips and Tricks: बेशकीमती फर्नीचर में लग गई है दीमक, अपनाएं ये देसी जुगाड़, हो जाएगा काम तमाम!

Last Updated:

Tips and Tricks: बारिश में फर्नीचर पर दीमकों का खतरा बढ़ जाता है जो लकड़ी को अंदर से नुकसान पहुंचाते हैं. समय पर जांच और घरेलू उपायों से इन्हें रोका जा सकता है. आप घरेलू नुस्खों का उपयोग करके दीमक को अपने घर से भगा सकते हैं. ये तरीके सस्ते और परिवार के लिए सुरक्षित भी होते हैं. दीमक से छुटकारा पाने के लिए नीम का तेल, एलोवेरा जेल, संतरे का तेल बेहद कारगर घरेलू उपाय है.

नीम का तेल दीमक भगाने में एक असरदार घरेलू तरीका है. यह उनके खाने और बढ़ने की प्रक्रिया पर लगाम लगाता है. अगर फर्नीचर या लकड़ी पर नीम का तेल लगाया जाए तो इससे दीमक दूर रहते हैं और नुकसान बढ़ने से भी बच जाता है.

नए संक्रमण को रोकने में होता है काफी मददगार

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करक आप अपने फर्नीचर को दीमकों से बचा सकते हैं. लकड़ी पर इसकी एक मोटी परत लगाने से ऐसा सुरक्षा कवच बन जाता है, जिससे दीमक अंदर नहीं घुस पाते है. यह तरीका खासकर नए दीमक संक्रमण को रोकने में काफी मददगार साबित होता है.

बहुत कम मात्रा में दीमक होने पर यह नुस्खा करेगा काम

अगर किसी जगह पर दीमक कम मात्रा में है, तो वहां पर नमक पानी का घोल भरना असरदार हो सकता है. इसे लकड़ी में बने छोटे-छोटे छेदों में डाला जाए तो दीमक सूखकर मर जाते हैं. यह तरीका खासकर जब समस्या बहुत बड़ी न हो तब काफी कारगर होता है.

इससे दोबारा दीमक लगने की संभावना कम रहती है

दीमक को अंधेरा और नमी वाला माहौल काफी पसंद होता है. अगर लकड़ी के फर्नीचर में दीमक लग जाए तो उसे कुछ दिनों तक धूप में सूखाना चाहिए. धूप से दीमक मर जाते हैं और लकड़ी अच्छी तरह सूख जाती है. जिससे उसमें दोबारा दीमक लगने की संभावना भी कम हो जाती है.

कार्डबोर्ड पर रखने से दीमक इसी पर आकर बैठ जाती है

दीमक को लकड़ी और सेल्यूलोज बहुत पसंद होते हैं, इसलिए उन्हें पकड़ने के लिए गीले कार्डबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप कार्डबोर्ड को दीमक लगे फर्नीचर के पास रख देते हैं तो दीमक उसमें आकर बस जाते हैं. इसके बाद कार्डबोर्ड को उठाकर नष्ट कर देने से दीमकों की संख्या कम की जा सकती है.

डी लिमोनैन तत्व दीमक का करती है खात्मा

संतरे के छिलकों से बना तेल दीमकों से छुटकारा पाने का एक प्राकृतिक तरीका है. इसमें डी-लिमोनेन नामक तत्व होता है, जो दीमकों के शरीर पर असर डालकर उन्हें मार देता है. अगर लकड़ी में छोटे-छोटे छेद करके उसमें ये तेल डाला जाए तो यह सीधा दीमकों को खत्म करने में मदद करता है.

homelifestyle

दीमक को कहें बाय-बाय! घर बैठे आजमाएं ये 6 असरदार घरेलू नुस्खे

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *