Tips and Tricks: महंगे क्लीनर भूल जाइए! किचन की ये चीजें टाइल को बना देंगी नई जैसी चमकदार

Last Updated:

महंगे टाइल क्लीनर और केमिकल्स पर पैसा खर्च करने से बेहतर है कि आप अपने किचन में मौजूद आसान और सस्ते घरेलू उपाय अपनाएं. ये चीजें न सिर्फ टाइल को चमकदार बनाएंगी बल्कि सेहत और पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित हैं.

किचन हमारे घर का सबसे अहम हिस्सा होता है लेकिन इसकी सफाई करने में नानी याद आ जाती है. तेल और रोज की धूल-मिट्टी की परत एक समय के बाद इतनी जिद्दी हो जाती है कि इससे पीछा छुड़ाना नामुमकिन सा लगता है. इन घरेलू तरीकों से न सिर्फ आपकी टाइल चमकदार होगी बल्कि महंगे और केमिकल से भरे क्लीनर्स पर खर्चा भी बचेगा.

महंगे क्लीनर की बजाय यह नुस्खा रहता है काफी असरदार

बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा गहरी सफाई के लिए अचूक उपाय है. ये नर्म लेकिन प्रभावी होता है. यह हल्का खुरदुरा होता है और टाइल को नुकसान पहुंचाए बिना दाग हटा देता है. इसे इस्तेमाल के लिए 2 छोटे चम्मच बेकिंग सोडा में पानी डालकर पेस्ट बनाएं और गंदी टाइल्स पर 10 मिनट लगाकर छोड़ देंना है और फिर इसे धोने से गंदगी गायब दूर हो जाएगी.

सिट्रिक एसिड की वजह से यह गंदगी को करता है दूर

नींबू का रस : ये तेल के छींटे हटाने और बदबू को बेअसर करने के लिए अच्छा माना जाता है. इसमें नेचुरली सिट्रिक एसिड होता है जो चिकनाई को हटाता है और डिसइनफेक्टेंट का काम करता है. इसमें एक चुटकी नमक डाल लें तो ये जादू सा असर करता है. नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड टाइल के पीलेपन और दाग-धब्बों को आसानी से हटाता है.

तेल सोखने में है अच्छा मददगार

बेसन : बेसन एक स्क्रब की तरह काम करता है और चिकने मुश्किल दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. ये चूल्हे के आसपास जमा तेल सोखने में बहुत अच्छा होता है. बेसन को पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और तेल वाले धब्बों पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ देना है. फिर इसको साफ करने से यह चमकदार हो जाएगा.

इसमें निम्बू का रस मिलाने से और अधिक असरदार होता है

लहसुन के छिलके : ये भी एक तरह का छुपा हुआ हीरो होता है जिसके बारे में कम लोग जानते हैं. लहसुन के छिलकों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और ये हल्का एसिडिक होता है जो टाइलों की सफाई में मददगार हो सकता है. इसमें थोड़ा सा नींबू का रस या सिरका मिला लेने से यह तुरंत असर दिखाता है. लहसुन के छिलकों को पानी में 10 मिनट तक उबाल लेना है फिर ठंडा होने के बाद इस मिश्रण से टाइल्स पर स्प्रे करें और साफ कपड़े से पोंछ लेने से गंदगी दूर हो जाएगी.

बिना किसी नुकसान पहुँचाए यह दाग हटाने में होता है मददगार

नमक हल्का स्क्रबर की तरह काम करता है. गीले कपड़े पर नमक डालकर टाइल के दाग पर रगड़ने से इसकी गंदगी दूर हो जाएगी. इसे नींबू या सिरके के साथ मिलाने पर जादू बढ़ जाता है. इस्तेमाल के लिए चिकने धब्बों पर सीधे नमक छिड़कें और आधे नींबू या गीले कपड़े से रगड़ना चाहिए. इसके बाद इसको गुनगुने पानी से धो लेना है.

homelifestyle

महंगे क्लीनर भूल जाइए! किचन की ये चीजें टाइल को बना देंगी नई जैसी चमकदार

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *