Last Updated:
Peepal Hatane Ke Upay: पीपल के पेड़ को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन अगर आपके घर में ही पीपल का पेड़ उग जाए तो आप क्या करेंगे? क्या उसे काट देंगे या पवित्र मानकर उसकी पूजा करते रहेंगे. आज यह असमंजस हम दूूर कर देते हैं.

पीपल के पेड़ को काफी पूजनीय माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने अर्जुन को दिए अपने उपदेश में खुद को वृक्षों में पीपल का पेड़ बताया था. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पीपल के पेड़ पर भी देवी-देवताओं का वास होता है.

अनेक गुणों की वजह से पीपल के पेड़ को बाकी सभी वृक्षों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. लेकिन हमेशा लोगों को यह समस्या आती है कि घर की छत या अन्य किसी हिस्से में पीपल का पेड़ उग जाए तो क्या किया जाए.

ऐसे में उसे काटकर पाप का भागी बनना चाहिए या फिर अपने घर को धीरे-धीरे बर्बाद होते हुए देखना चाहिए. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसे धर्म संकट में क्या करना चाहिए.

राम-जानकी मंदिर के पुजारी कामता शुक्ला के मुताबिक पीपल का पेड़ बाकी वृक्षों में सबसे शुभ माना गया है. अगर आपके घर में पीपल का पेड़ अपने आप उग जाता है तो यह किसी अनिष्ट की निशानी होता है. घर की तरक्की धीरे-धीरे मंद पड़ने लग जाती है. साथ ही आर्थिक समस्याएं घर के लोगों को घेरने लगती है .इस समस्या से निजात पाने के लिए आप रविवार के दिन घर में उगे पीपल के पेड़ की पूजा करके उसे कटवा दें. ऐसा करने से आप पाप के भागी बनने से भी बच जाएंगे.

अगर अनजाने में पीपल पेड़ आपके घर के किसी कोने में उग जाए तो उसे एक फुट तक का बड़ा होने दें. इसके बाद उसे जड़ समेत खोदकर दूसरी जगह लगवा दें. ऐसा करने से उस पीपल को दूसरी जगह बढ़ने के लिए मिट्टी मिल जाएगी. आप भी उसे काटने के अपराध से बच जाएंगे. दरअसल पीपल का पेड़ काटने से पितरों को भी पीड़ा होती है.

ज्योतिष के अनुसार अगर घर के किसी कोने में हाल ही में कोई पीपल का पेड़ उग आया है तो उसे तुरंत जड़ समेत उखाड़ कर किसी गमले में लगा दें. इसके बाद इस गमले को पास के किसी मंदिर में दान कर आएं. जहां उसे मिट्टी में लगाकर उसे बड़ा होने दिया जाए. साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि घर की पूर्व दिशा में किसी भी हालत में पीपल का पेड़ नहीं लगा होना चाहिए.

ऐसा करने से घर में क्लेश और दरिद्रता का वास होने लगता है. इससे बचने के लिए आप पीपल के पेड़ की विधि-विधान से पूजा करके उसे कटवा सकते हैं. भले ही पीपल के पेड़ को दैवीय वृक्ष माना जाता है लेकिन पीपल का पेड़ घर में उगना अशुभ माना जाता है.

कई बार ऐसा भी होता है कि आप पीपल के किसी पेड़ को उखाड़ते हों लेकिन कुछ दिनों बाद वह फिर उग जाता हो. अगर ऐसा हो तो आप 45 दिनों तक पीपल के पेड़ की पूरी निष्ठा से पूजा करें और उस पर नित्य प्रतिदिन कच्चा दूध अर्पित करें। यह अवधि पूरी होने के बाद आप उस पीपल के पेड़ को जड़ समेत उखाड़कर किसी दूसरे स्थान पर लगा दें. पीपल का पेड़ अपने चारों तरफ एकांत पैदा करता है इसलिए किसी भी घर में यह पौधा होने पर वहां के लोगों के जीवन में संकट आता है.
.