Last Updated:
Tips And Tricks: सांप काटने की स्थिति में सही कदम न उठाने से जान को गंभीर खतरा हो सकता है. अंधविश्वास और गलत उपाय अक्सर मौत का कारण बनते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, तुरंत चिकित्सा सहायता लें और ये तीन महत्वपूर्ण…और पढ़ें
झाड फूंक नही अस्पताल जाकर लगवाए यह इंजेक्शन
सांप के काटे जाने के बाद अस्पताल में एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन मरीज को लगाया जाता है.अस्पताल पहुंचने पर मरीज को तुरंत यह इंजेक्शन लगाया जाता है, जो शरीर में फैलते जहर को निष्क्रिय कर देता है. सांप काटने के बाद आमतौर पर जिस स्थान पर सांप ने काटा होता है, वहां दो दांतों के निशान काले पड़ने लगते हैं. इसके बाद जहर शरीर के मुख्य अंगों जैसे मस्तिष्क और हृदय पर असर डालना शुरू कर देता है. मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है और स्थिति गंभीर हो जाती है.
सर्प विशेषज्ञ स्माइल रंगरेज ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि जब किसी को सांप काट लेता है तो काफी लोग जो अंधविश्वास के चलते झाड फूक करने वाले तांत्रिको के पास चले जाते है. इसलिए समय पर इलाज नही मिल पाता जिससे सांप काटने के बाद उस मरीज की मृत्यु हो जाती है. लोगो से यही कहना चाहते है कि स्नेक बाइट हो जाए तो डरने की जरूरत नही है आप मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाए न कि किसी झाड फूक वाले स्थान पर.
गांवो में नहीं शहरो में भी लोग अंधविश्वास के शिकार
स्माइल रंगरेज बताते है कि यह बात केवल गांवो तक ही सीमित नही रह गई है बल्कि बड़े-बड़े शहरो में भी लोग इस अंधविश्वास के चलते ऐसे बाबाओं के चक्कर में आ जाते है. तो लोगो को समझना चाहिए कि बाबाओं के चक्कर में नही पडे इससे मरीज की जान जा सकती है. समय पर इलाज जरूरी होता है अस्पताल पहुंचकर वही इलाज ले ताकि मरीज समय पर ठीक हो सके.
काट ले जहरीला सांप तो पहले करे यह काम
अगर किन्हीं परिस्थितियों में सांप काट लें, तो उसके कुछ ऊपर कपड़े से टाइट बांधकर फौरन अस्पताल पहुंचे. वहां सांप काटने के तमाम उपचार हर सरकारी अस्पताल में मौजूद होते हैं. अगर बिना जहर वाला सांप काटा है, तो आप बच जाएंगे. अगर जहरीला सांप ने काट लिया है, तो भी आप इलाज के दौरान बच सकते हैं.
.