Tips and Tricks: घर में कॉकरोच और छिपकली ने मचा रखा है आतंक, तो अपनाएं ये खास टिप्स, हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा

Last Updated:

Tips and Tricks: बरसाती कीड़े, चीटियां और कॉकरोच जैसे बारिश के मौसम में आफत बन जाती हैं. अगर आप इनसे बचना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. पोंछा के पानी में कुछ चीजें मिलाना है. इससे सफाई ज्यादा अच्छे तरीके से होती है.

बरसाती कीड़े, चीटियां और कॉकरोच जैसे बारिश के मौसम में आफत बन जाती हैं. इसके लिए अच्छी तरह से साफ-सफाई करने के अलावा घर के कोनों में भारी सामान नहीं रखना चाहिए. आइए जानते हैं घर में रखी कौन सी चीजों को पानी में मिलाकर पोछा लगाने से आप कीड़े मकोड़ों से छुटकारा पा सकते हैं.

Cockroach, Lizard, Green chilli, Effective Ways to Get Rid of Cockroaches and Lizard, kitchen tips, kitchen hack, घर से कॉकरोच को कैसे भगाएं, कॉकरोच, कॉकरोच को भगाने का उपाय, छिपकली, छिपकली को भगाने का उपाय,

एक कप में सिरका भरें और इसमें दो-तीन चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर एक घोल बनाएं. आप इस घोल को पोंछा वाले पानी में मिला लें. आप जैसे ही इस पानी से सफाई करेंगे, कीड़े मकोड़े के साथ-साथ कॉकरोच और छिपकली से भी छुटकारा मिल जाएगा.

Cockroach, Lizard, Green chilli, Effective Ways to Get Rid of Cockroaches and Lizard, kitchen tips, kitchen hack, घर से कॉकरोच को कैसे भगाएं, कॉकरोच, कॉकरोच को भगाने का उपाय, छिपकली, छिपकली को भगाने का उपाय,

जब भी आप घर में पोछा लगाने के लिए पानी लें उसमें याद से 1 नींबू का रस और 2 चम्मच नमक को पानी में मिला दें. इसके बाद पोंछे वाले पानी से पूरे घर में पोंछा लगाना है. आप देखेंगे कि पोंछा लगाने के कुछ ही समय बाद आपके घर में लगने वाली चीटियां कम हो जाएंगी. इसके साथ ही कॉकरोच का आना भी कम हो जाएगा.

Cockroach, Lizard, Green chilli, Effective Ways to Get Rid of Cockroaches and Lizard, kitchen tips, kitchen hack, घर से कॉकरोच को कैसे भगाएं, कॉकरोच, कॉकरोच को भगाने का उपाय, छिपकली, छिपकली को भगाने का उपाय,

बरसाती कीड़ों के साथ ही फर्श पर न दिखने वाले कई हानिकारक बैक्टीरिया भी होते हैं. इनको साफ करने के लिए पानी में फिटकरी का पाउडर डालकर पोंछा लगाएं. फिटकरी से बाथरूम को भी साफ किया जा सकता है. इसके लिए पानी में फिटकरी पाउडर डालकर गर्म करें और इस गर्म पानी से वॉश बेसिन, फ्लश, सिंक जैसी जगहों को साफ़ कर सकते हैं.

Cockroach, Lizard, Green chilli, Effective Ways to Get Rid of Cockroaches and Lizard, kitchen tips, kitchen hack, घर से कॉकरोच को कैसे भगाएं, कॉकरोच, कॉकरोच को भगाने का उपाय, छिपकली, छिपकली को भगाने का उपाय,

एक कप पानी में 5 से 6 कपूर को बारीक पाउडर बनाकर मिलाएं. इसमें लोंग का तेल मिला दें. अब इस घोल को आप पानी में मिलाएं और इससे पोंछा लगाएं. इसके स्ट्रॉन्ग स्मेल से कॉकरोच, कीड़े और छिपकली भी दूर रहेंगे.

Cockroach, Lizard, Green chilli, Effective Ways to Get Rid of Cockroaches and Lizard, kitchen tips, kitchen hack, घर से कॉकरोच को कैसे भगाएं, कॉकरोच, कॉकरोच को भगाने का उपाय, छिपकली, छिपकली को भगाने का उपाय,

अगर आप भी बरसात के मौसम में कॉकरोच और बरसाती कीड़ों से परेशान हैं, तो ऊपर बताए गए इन उपायों को आजमा कर आप बरसात के इन कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं.

homelifestyle

घर में कॉकरोच और छिपकली ने मचा रखा है आतंक, तो अपनाएं ये खास टिप्स…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *