Tips and Tricks: धूप से झुलस गई है त्वचा? गुलाबजल के साथ इस फल के छिलके का लगाएं फेसपैक, पाएं नेचुरल ग्लो

Last Updated:

Beauty Care Tips: अनार के छिलकों से बने फेसपैक में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा की टैनिंग, कालापन और झुर्रियों को कम करते हैं. इसे बनाने के लिए छिलकों को धोकर सुखाएं, पाउडर बनाएं और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें. गुलाबजल स्किन को हाइड्रेट करता है और पिंपल्स से बचाता है. साप्ताहिक 2-3 बार इसका उपयोग त्वचा को स्वस्थ, चमकदार और युवा बनाए रखता है.

तेज धूप और प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर हमारे चेहरे की त्वचा पर दिखाई देता है. धूप में निकलने से टैनिंग, कालापन, झुर्रियां और रूखापन बढ़ने लगता है. बाज़ार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स इस समस्या से राहत देने का दावा करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स कभी-कभी साइड इफेक्ट भी कर सकते हैं. ऐसे में घर पर मौजूद प्राकृतिक चीज़ों से त्वचा की देखभाल करना न केवल सुरक्षित है, बल्कि लंबे समय तक असर भी दिखाता है.

news 18

त्वचा विशेषज्ञ भी मानते हैं कि फलों के छिलकों में कई तरह के पौष्टिक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं. इन्हीं में से एक है अनार का छिलका. अनार खाने के बाद अक्सर इसके छिलके फेंक दिए जाते हैं, लेकिन ये स्किन के लिए किसी औषधि से कम नहीं हैं.

news 18

सबसे पहले अनार के छिलकों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें. इन्हें धूप में 2-3 दिन तक सुखाएं, जब तक ये पूरी तरह कुरकुरे न हो जाएं. सूखने के बाद इन्हें मिक्सर में बारीक पीसकर पाउडर बना लें. अब इस पाउडर में गुलाबजल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं. 15-20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें.

tip and triks

अनार के छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और पॉलीफेनॉल्स त्वचा को सन डैमेज से बचाते हैं. यह झुर्रियों को भी कम करने में मददगार है. इसमें मौजूद विटामिन C कोलेजन के निर्माण को बढ़ावा देता है, जिससे फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम होती हैं.

tip and triks

गुलाबजल त्वचा को हाइड्रेट करता है और पाउडर की नैचुरल गुण त्वचा को चमकदार बनाते हैं. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन इंफेक्शन और पिंपल्स से बचाव में मदद करते हैं.

tip and triks

सप्ताह में 2-3 बार इस फेसपैक का इस्तेमाल करें.  इस्तेमाल से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करें और पैक हटाने के बाद हल्का मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं. अगर आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है, तो पहले हाथ के पीछे पैच टेस्ट कर लें.

tip and triks

यह आसान और सस्ता घरेलू नुस्खा न केवल धूप से हुए कालापन को कम करता है, बल्कि स्किन को नैचुरली ग्लो भी देता है. महंगे पार्लर ट्रीटमेंट्स और कैमिकल प्रोडक्ट्स की जगह अगर आप इस टिप को अपनाएंगे, तो कुछ ही दिनों में फर्क साफ दिखाई देगा.

homelifestyle

धूप से झुलस गई है त्वचा? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खा, घर बैठे पाएं नेचुरल ग्लो

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *