Last Updated:
Beauty Care Tips: अनार के छिलकों से बने फेसपैक में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा की टैनिंग, कालापन और झुर्रियों को कम करते हैं. इसे बनाने के लिए छिलकों को धोकर सुखाएं, पाउडर बनाएं और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें. गुलाबजल स्किन को हाइड्रेट करता है और पिंपल्स से बचाता है. साप्ताहिक 2-3 बार इसका उपयोग त्वचा को स्वस्थ, चमकदार और युवा बनाए रखता है.
तेज धूप और प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर हमारे चेहरे की त्वचा पर दिखाई देता है. धूप में निकलने से टैनिंग, कालापन, झुर्रियां और रूखापन बढ़ने लगता है. बाज़ार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स इस समस्या से राहत देने का दावा करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स कभी-कभी साइड इफेक्ट भी कर सकते हैं. ऐसे में घर पर मौजूद प्राकृतिक चीज़ों से त्वचा की देखभाल करना न केवल सुरक्षित है, बल्कि लंबे समय तक असर भी दिखाता है.

त्वचा विशेषज्ञ भी मानते हैं कि फलों के छिलकों में कई तरह के पौष्टिक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं. इन्हीं में से एक है अनार का छिलका. अनार खाने के बाद अक्सर इसके छिलके फेंक दिए जाते हैं, लेकिन ये स्किन के लिए किसी औषधि से कम नहीं हैं.

सबसे पहले अनार के छिलकों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें. इन्हें धूप में 2-3 दिन तक सुखाएं, जब तक ये पूरी तरह कुरकुरे न हो जाएं. सूखने के बाद इन्हें मिक्सर में बारीक पीसकर पाउडर बना लें. अब इस पाउडर में गुलाबजल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं. 15-20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें.

अनार के छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और पॉलीफेनॉल्स त्वचा को सन डैमेज से बचाते हैं. यह झुर्रियों को भी कम करने में मददगार है. इसमें मौजूद विटामिन C कोलेजन के निर्माण को बढ़ावा देता है, जिससे फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम होती हैं.

गुलाबजल त्वचा को हाइड्रेट करता है और पाउडर की नैचुरल गुण त्वचा को चमकदार बनाते हैं. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन इंफेक्शन और पिंपल्स से बचाव में मदद करते हैं.

सप्ताह में 2-3 बार इस फेसपैक का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करें और पैक हटाने के बाद हल्का मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं. अगर आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है, तो पहले हाथ के पीछे पैच टेस्ट कर लें.

यह आसान और सस्ता घरेलू नुस्खा न केवल धूप से हुए कालापन को कम करता है, बल्कि स्किन को नैचुरली ग्लो भी देता है. महंगे पार्लर ट्रीटमेंट्स और कैमिकल प्रोडक्ट्स की जगह अगर आप इस टिप को अपनाएंगे, तो कुछ ही दिनों में फर्क साफ दिखाई देगा.
.