Last Updated:
Tips and Tricks: ट्रैवल के दौरान गर्मी, धूप और मौसम की मार से स्किन और बालों को बचाना जरूरी है. ऐसे में हल्की और लॉन्ग-लास्टिंग फ्रेगरेंस, SPF 30+ सनस्क्रीन, लिप बाम, हेयर सीरम और मिनी मेकअप किट आपकी ट्रिप को स्मूद और ग्लैमरस बना सकते हैं. छोटे लेकिन स्मार्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स न केवल लुक्स को फ्रेश बनाए रखते हैं, बल्कि फोटोज़ को भी परफेक्ट बनाते हैं.
सफर में पसीना और थकान तो लाजिमी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप दिनभर बदबू के साथ घूमेंगे. एक हल्की और लॉन्ग-लास्टिंग फ्रेगरेंस अपने साथ रखें जो आपके मूड को रिफ्रेश कर देगी. चाहे तो सॉलिड परफ्यूम या ट्रैवल साइज बॉटल ले सकते हैं, जो बैग में कम जगह घेरती हैं. थोड़ा-सा स्प्रे स्कार्फ या बालों पर कर लें तो पूरा दिन आप भीनी-भीनी खुशबू के साथ घूम सकते हैं.

चाहे आप हिल स्टेशन पर हों या बीच पर सूरज की किरणें स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं. सनस्क्रीन को अक्सर हम पैकिंग में सबसे आखिर में सोचते हैं जबकि ये स्किन प्रोटेक्शन के लिए सबसे जरूरी चीज है. टैनिंग, झाइयां और रैशेज़ से बचने के लिए एक SPF 30+ सनस्क्रीन ज़रूरी होती है.

बारिश हो, सर्दी हो या फिर गर्मी ट्रैवल के दौरान होंठ सुखना लाजमी है. लिप बाम होंठों को मॉइस्चर देगा. वहीं न्यूड या ब्राइट लिपस्टिक आपको हर फोटो में परफेक्ट लुक देगी. ऐसे में यदि आप बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसे शामिल करना चाहिए.

धूल, नमी और तेज हवा सब कुछ आपके बालों का स्टाइल बिगाड़ सकता है. ऐसे में हेयर सीरम और छोटा हेयर ब्रश आपके बालों को मैनेज करने में मदद करेंगे ताकि बाल बिखरेंगे नहीं बल्कि कैमरे में चमकगें. इसलिए बाहर घूमने जाते समय इसे भी पेकिंग में शामिल करना चाहिए.

ट्रिप की तैयारी में अगर ब्यूटी आइटम्स छूट गए हैं तो ना सिर्फ आपकी स्किन को झटका लगेगा बल्कि आपकी यादगार फोटोज़ भी फीकी पड़ जाएंगी. आईलाइनर और मस्कारा आपकी आंखों में चार चांद लगा सकते हैं. मिनी किट साथ रखें ताकि पार्टी हो या फिर पिकनिक आप हर जगह ग्लैमरस दिखेंगे.
.