TikTok वापस आ रहा है? 5 साल बाद भारतीय यूजर्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट फिर से हुई एक्सेसिबल

नई द‍िल्‍ली. टिकटॉक के लिए यह एक बड़ी वापसी हो सकती है, क्योंकि लोकप्रिय वीडियो बनाने वाला प्लेटफॉर्म भारत में फिर से लौटता दिख रहा है. कई यूजर्स के लिए इसकी वेबसाइट पांच साल में पहली बार एक्सेसिबल हो गई है. चीनी वीडियो बनाने वाला प्लेटफॉर्म, टिकटॉक, को भारत सरकार ने 2020 में सुरक्षा चिंताओं के कारण बैन कर दिया था. हालांकि, शुक्रवार को कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि वेबसाइट अचानक से उनके लिए एक्सेसिबल हो गई है, कई रिपोर्ट्स में यह बात कही गई है. हालांकि, एप्लिकेशन अभी भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है.

भारत ने TikTok को क्यों बैन किया?
जून 2020 में, केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला किया. सरकार ने कहा कि इन ऐप्स के खिलाफ पर्याप्त जानकारी उपलब्ध है जो साबित करती है कि ये भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल हैं.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत अपनी शक्ति का उपयोग करते हुए, सूचना प्रौद्योगिकी (जनता द्वारा सूचना की पहुंच को अवरुद्ध करने की प्रक्रिया और सुरक्षा उपाय) नियम 2009 के प्रावधानों के साथ मिलकर 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का निर्णय लिया.

इस सूची में TikTok, Shareit, Kwai, UC Browser, UC News, Vigo Video, Baidu Map, Clash of Kings और DU Battery Saver जैसे ऐप्स शामिल थे.

भारत-चीन संबंध पटरी पर
संयोग से, यह डेवलपमेंट ऐसे समय में हुआ है जब भारत और चीन के संबंधों में सुधार हो रहा है, खासकर जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों पर टैरिफ लगाए हैं. हाल ही में, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारत का दौरा किया और ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ नई दिल्ली के लिए बीजिंग का मजबूत समर्थन व्यक्त किया.

वांग ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री (EAM) एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को 31 अगस्त – 1 सितंबर को होने वाले SCO शिखर सम्मेलन के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का निमंत्रण भी दिया. भारत में चीनी राजदूत ने भी गुरुवार को भारत का समर्थन किया और कहा कि दोनों एशियाई पड़ोसी “ड्रैगन और हाथी के नए अध्याय” के लिए तैयार हैं.

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *