रूखे, झड़ते और दोमुंहे बाल… आखिर गुड़हल के तेल में ऐसा क्या है? जानें फायदे

Last Updated:

बालों की हर समस्या का आसान और नेचुरल समाधान है गुड़हल का तेल. यह न सिर्फ जड़ों को मजबूत बनाकर झड़ना रोकता है, बल्कि रूखापन, डैंड्रफ और दोमुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है. नियमित इस्तेमाल से बाल लंबे, घने, मुलायम और नेचुरली शाइनी बनते हैं, जिससे वे हेल्दी और खूबसूरत नजर आते हैं.

Local18

कहते हैं नौ नौ के चक्कर में दस गंवाना, वैसे ही केमिकल वाले तेल बालों को और नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन, गुड़हल का तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है. इससे झड़ना कम होता है और बाल दोबारा घनेपन से उगने लगते हैं. 

Local18

सूखी डाली पर फूल नहीं खिलते, वैसे ही रूखे बालों में चमक नहीं आती. गुड़हल का तेल बालों में नमी भर देता है. इससे बाल मुलायम और रेशमी हो जाते हैं. बालों का रूखापन खत्म होता है और वे संभलने लगते हैं. 

Local18

धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय. धैर्य से लगाए गए गुड़हल के तेल का असर गजब का होता है. यह जड़ों को पोषण देता है जिससे बाल तेजी से लंबे और घने होते हैं. छोटे बाल वालों के लिए यह रामबाण है.

Local18

नाच न जाने आंगन टेढ़ा कहकर बहाने बनाने से अच्छा है समाधान ढूंढना. डैंड्रफ की असली वजह कमजोर जड़ें हैं. गुड़हल का तेल जड़ों तक पोषण पहुंचाता है और डैंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करता है.

Local18

सिर मुंडाते ही ओले पड़ना जैसी स्थिति दोमुंहे बालों के कारण हो जाती है. लेकिन हफ्ते में दो बार गुड़हल का तेल लगाने से दोमुंहे बाल कम होते हैं. इससे बाल मजबूत रहते हैं और उनकी लंबाई में तेजी से इजाफा होता है.

Local18

सोने पे सुहागा वाली बात तब सच होती है जब बालों में गुड़हल का तेल लगाया जाए. यह तेल बालों की खोई हुई चमक वापस लाता है. इससे बाल हेल्दी, मुलायम और नेचुरली शाइनी नजर आते हैं.

Local18

मक्खन लगाने से पत्थर नहीं पिघलता, वैसे ही सिर्फ सजावट से बाल सुंदर नहीं होते. गुड़हल का तेल जड़ों से लेकर सिरों तक बालों को पोषण देता है. इसका लगातार इस्तेमाल बालों को हेल्दी, मजबूत और खूबसूरत बनाए रखता है.

homelifestyle

रूखे, झड़ते और दोमुंहे बाल… आखिर गुड़हल के तेल में ऐसा क्या है? जानें फायदे

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *