नरसिंहपुर में तीन स्कूली छात्रों की हाथीनाला वाटरफॉल में मौत: स्कूल के बाद पिकनिक पर गए थे; देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन – Narsinghpur News

वॉटरफाल से शव निकालते पुलिसकर्मी।

नरसिंहपुर जिले के तीन स्कूली छात्रों की हाथी नाला वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार को स्कूल के बाद घूमने निकले ये तीनों छात्र देर शाम तक घर नहीं लौटे। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई।

.

तलाश के दौरान हाथी नाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिलने से अनहोनी की आशंका गहराई। यह आशंका अंततः सच साबित हुई। रात करीब 11 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस दौरान तीनों छात्रों के शव बरामद किए गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन जुट गए।

शव को निकलते गोताखोर।

तीनों था कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स

हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान तनमय शर्मा, अश्विन जाट और अक्षत सोनी के रूप में हुई है। तनमय संस्कार सिटी का रहने वाला था। अश्विन धुवघट और अक्षत गोकुल नगर के निवासी थे। जानकारी के अनुसार तनमय चावरा विद्यापीठ में कक्षा 12वीं का छात्र था। अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं में पढ़ते थे।

पानी से शव को खींचते पुलिसकर्मी।

पानी से शव को खींचते पुलिसकर्मी।

बाइक और कपड़े मिलने पर हुई आशंका

बताया जा रहा है कि तीनों छात्र शुक्रवार दोपहर स्कूल के बाद पिकनिक के लिए हाथी नाला वाटरफॉल की ओर निकले थे। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। जब वे हाथी नाला पहुंचे तो वहां युवकों की बाइक, कपड़े और अन्य सामान मिला। इसके बाद प्रशासन और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। सर्च अभियान चलाया गया। रात होते-होते तीनों के शव पानी से बरामद कर लिए गए।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *