Last Updated:
Kaner Ke Fool Ke Fayde: कनेर का फूल आयुर्वेद में औषधि के रूप में जाना जाता है. यह सर दर्द, दांत दर्द, फोड़े फुंसियों और पीरियड्स के दर्द में राहत देता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं.
दरअसल हम बात कर रहे हैं कनेर के फूल की, जिसे धर्म ग्रंथो में भगवान शिव और विष्णु का अति प्रिय पुष्प माना गया है. वहीं आयुर्वेद में यह एक औषधि के रूप में जाना जाता है. रायबरेली की आयुष चिकित्सक डॉ स्मिता श्रीवास्तव(बीएएमएस लखनऊ विश्वविद्यालय) लोकल 18 से बात करते हुए बताती हैं कि कनेर को पीत करवीर या दिव्य फूल के रूप में जाना जाता है. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं.
कनेर का फूल देखने में जितना सुंदर होता है यह उतना ही औषधि गुणों से भरपूर होता है. यह हमें सर दर्द, फोड़े फुंसियों, दांत दर्द, महिलाओं को पीरियड्स के दिनो मे होने वाले दर्द से भी राहत दिलाता है.बाल झड़ने की समस्या से राहत दिलाता है.
डॉ स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि कनेर का फूल विषाक्त होता है. परंतु हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह औषधि गुणों से भरपूर होता है अगर आपके शरीर में दाद खाज खुजली या सफेद दाग है तो इसका लेप बनाकर शरीर में लगाने से इससे राहत मिलती है साथ ही इसका काढ़ा बनाकर पीने से महिलाओं को पीरियड्स के दर्द से राहत दिलाता है.इसके बीज में हदय पर कार्य करने वालेग्लाइकोसाइडों तथा कैरोबिन स्कोपोलिन हैं पतियों में मुख्य हृदय पदार्थ ओलिएंड्रिन पाया जाता हैं पीले कनेर में पेरुबोसाइड आदि पाये जाते हैं
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.