Last Updated:
Success Story: फिरोजाबाद की उमा सारस्वत ने घर पर अचार बनाकर लाखों का व्यापार शुरू किया. उन्होंने 5 हजार से शुरुआत की और अब उनका टर्नओवर 5-6 लाख है. उन्हें कई पुरस्कार और सरकारी सब्सिडी भी मिली है.
मात्र 5 हजार रुपए से शुरू किया था यह बिजनेस
लाखों में है टर्नओवर
अचार का व्यापार करने वाली महिला ने कहा कि उनके यहां कई तरह के अचार ऑर्डर पर तैयार होते हैं.उनके य़हां तैयार अचार को सिरसागंज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी आदि जिलों में बेचा जाता है. इस अचार की कीमत 120 रुपए प्रति किलो से शुरु होती है. वहीं महिला ने बताया कि इस व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें सरकार द्वारा लाखों रुपए की सब्सिडी भी मिल चुकी है. इस अचार के व्यापार से उनका पांच से छह लाख का टर्नओवर भी है.
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ें
.