इस हफ्ते आ रहा है Redmi का एक और सस्ता फोन, मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर और डिज़ाइन भी

Last Updated:

शाओमी इस हफ्ते भारत में अपना नया Redmi 15 लॉन्च कर रही है. फोन में 7,000mAh बैटरी, Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर, 144Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स होने की बात सामने आई है. जानिए कितनी होगी इसकी कीमत…

इस हफ्ते आ रहा है Redmi का एक और सस्ता फोन, मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर और लुकRedmi 15 भारत में इस हफ्ते लॉन्च होगा.
शाओमी इस हफ्ते भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 15 लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी को उम्मीद है कि ये फोन पिछले वर्ज़न से बेहतर परफॉर्म करेगा और यूज़र्स की पसंद बनेगा. ऑफिशियल पेज पर जारी हुए टीज़र से पता चला है कि कंपनी Redmi 15 को बैटरी बीस्ट बता रही है. पावर के लिए फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी. ये टेक्नोलॉजी बैटरी को ज्यादा क्षमता देने के बावजूद फोन को भारी या मोटा नहीं बनने देती. इसके साथ 18W चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.

रेडमी 15 में 6.9-इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है. ये स्क्रीन मैनुअली एडजस्ट की जा सकेगी. इतने बड़े डिस्प्ले और स्लिम डिज़ाइन के बावजूद फोन हाथ में हल्का और स्टाइलिश रहेगा. रेडमी ने टीज़र में ये भी बताया है कि ये फोन 7000mAh बैटरी के साथ आने वाला सबसे पतला फोन होगा.

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और एक AI/डेप्थ सेंसर शामिल है. फ्रंट कैमरा के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अच्छा होगा.

कितनी हो सकती है कीमत?
शाओमी Redmi 15 की कीमत भारत में करीब 15,000 रुपये से शुरू हो सकती है. ये फोन मिड-रेंज सेगमेंट के खरीदारों को टारगेट करेगा. कंपनी को उम्मीद है कि Redmi 15 की खूबियां इसे इस प्राइज़ सेगमेंट में हिट बनाएंगी और मार्केट में Xiaomi की पकड़ फिर से मजबूत करेगी.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

इस हफ्ते आ रहा है Redmi का एक और सस्ता फोन, मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर और लुक

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *