Last Updated:
Hygiene Tips: क्या आप एक ही अंडरवियर दो दिनों तक पहने रहते हैं? एक ही बेडशीट पर महीने भर सोते हैं और तौलिये को नहीं धोते कई दिनों तक. यदि हां, तो तुरंत बदल दें अपनी ये आदत. जान लें अंडरवियर, बेड शीट, जींस, टॉवल…और पढ़ें

कब करें अंडरवियर, बेडशीट, टॉवल साफ?
इनमें चादर, तकिया कवर, ब्रश, अंडरवियर, तैलिया आदि चीजें शामिल हैं जिसकी साफ-सफाई और हाइजीन को लेकर डॉ. वोरा ने जरूरी सलाद दी है. डॉ. मनन वोरा ने लोगों को ये सलाह दी है कि अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों जैसे अंडरवियर, बेडशीट्स, टूथब्रश, टॉवल और अन्य उपयोगी वस्तुओं को कितने अंतराल पर धोना चाहिए, ये बताया है.
कब साफ करना चाहिए अंडरवियर?
डॉक्टर ने अंडरवियर, बेडशीट, तकिए का कवर, तकिया, कंबल, जीन्स और यहां तक कि टूथब्रश जैसी ज़रूरी चीज़ों पर ध्यान केंद्रित किया. डॉ. ने अपने फॉलोवर्स को सलाह दी कि अंडरवियर हर इस्तेमाल के बाद धोना चाहिए. वे वीडियो में कहते हैं कि अंडरवियर जब भी पहनें, हर बार पहनने के बाद धोएं. इसके लिए कोई बहाना न बनाएं. आप गंदा अंडरवियर ही बार-बार पहनेंगे तो इंफेक्शन हो सकता है. आप बीमार हो सकते हैं.
View this post on Instagram
.