Glenn McGrath Prediction On Ashes Series 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 शुरू होने में तीन महीने से भी ज्यादा का समय है और इससे पहले ही इस सीरीज को लेकर प्रिडिक्शन होनी शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुई तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के बाद ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज को लेकर भविष्यवाणी कर दी है.
ग्लेन मैक्ग्रा की भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा ने बीबीसी रेडियो पर कहा कि मैं ज्यादातर कोई भविष्यवाणी नहीं करता हूं, लेकिन एशेज को लेकर मेरी प्रिडिक्शन है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया 5-0 से ये सीरीज जीतने वाला है. ग्लेन मैक्ग्रा ने आगे कहा कि मुझे मेरी टीम पर पूरा भरोसा है. ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और नाथन लायन जैसे कई खिलाड़ी हैं, जो अपनी जमीन पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया में भी रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज
इंग्लैंड की टीम इस साल 2025 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जाने वाली है, लेकिन इंग्लैंड के लिए इस सीरीज के आंकड़े कुछ खास नहीं है. इंग्लैंड 2015 के बाद से एशेज सीरीज जीती नहीं है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट सीरीज 3-1 से 2010-11 में जीती थी. देखा जाए तो पिछले 23-24 सालों में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड ने केवल एक बार ही एशेज सीरीज जीती है.
भारत के साथ 2-2 की बराबरी
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पास 3-1 से सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन भारत ने इंग्लैंड के जीते हुए मैच को अपनी पकड़ में ले लिया और सीरीज ड्रॉ कर ली.
यह भी पढ़ें
.