Last Updated:
Skincare Tips: आलू सिर्फ खाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मौजूद गुण इसे एक शक्तिशाली ब्यूटी इंग्रेडिएंट भी बनाते हैं. आलू में कैटेचोल एंज़ाइम और विटामिन C पाया जाता है जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से टाइट करता ह…और पढ़ें

ऋषिकेश: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में खूबसूरत और जवां दिखना हर किसी की ख्वाहिश होती है. बढ़ती उम्र, प्रदूषण, गलत खानपान और तनाव का असर सबसे पहले हमारे चेहरे की त्वचा पर नज़र आता है. झुर्रियाँ, ढीलापन और त्वचा की चमक खो जाना आम समस्या बन गई है. ऐसे में महिलाएँ और पुरुष अक्सर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स और बोटॉक्स इंजेक्शन का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में रखा साधारण सा आलू आपकी त्वचा को बोटॉक्स जैसा असर दे सकता है. आलू में मौजूद विशेष तत्व त्वचा को टाइट करने और झुर्रियों को कम करने में बेहद कारगर साबित होते हैं. यही कारण है कि इसे ब्यूटी इंडस्ट्री में “बजट-फ्रेंडली Botox” भी कहा जाता है.
आलू से पाएं बोटॉक्स जैसे रिजल्ट
आलू सिर्फ खाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मौजूद गुण इसे एक शक्तिशाली ब्यूटी इंग्रेडिएंट भी बनाते हैं. आलू में कैटेचोल एंज़ाइम और विटामिन C पाया जाता है जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से टाइट करता है और झुर्रियों की शुरुआत को धीमा करता है. यह त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करने का काम करता है और चेहरे की नमी को संतुलित रखता है.कच्चे आलू का रस चेहरे पर लगाने से त्वचा पर तुरंत ठंडक और ताजगी का अनुभव होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स डलनेस को हटाते हैं और चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाते हैं. रिसर्च और आयुर्वेदिक मान्यताओं के अनुसार आलू का रस त्वचा की टैनिंग को भी कम करता है और डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करता है.
कैसे करना है इस्तेमाल
इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. सबसे पहले कच्चे आलू को अच्छी तरह धोकर कद्दूकस कर लें और उसका रस निकाल लें. अब एक कॉटन बॉल की मदद से इस रस को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएँ. 15 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह त्वचा की गहराई तक जाकर असर कर सके. उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में 2-3 बार यह उपाय करने से आप अपनी त्वचा में फर्क साफ महसूस करेंगे.
नेचुरल और केमिकल-फ्री उपाय
नियमित उपयोग से चेहरे की झुर्रियाँ हल्की होने लगती हैं और स्किन में कसाव आता है. खास बात यह है कि यह पूरी तरह नेचुरल और केमिकल-फ्री उपाय है, जिससे किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता, जबकि बोटॉक्स इंजेक्शन महंगे होने के साथ-साथ कई बार दर्द और रिस्क भी लेकर आते हैं. ऐसे में घर पर ही मौजूद आलू का फायदा उठाना हर किसी के लिए आसान और सुरक्षित विकल्प है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
.