सफेद-गुलाबी फूलों वाला ये पौधा है ‘सुपरप्लांट’, इसमें छुपा है कई रोगों का इलाज

Last Updated:

Sadabahar Ke Fayde: सदाबहार का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है. बाराबंकी के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अमित वर्मा के अनुसार यह पाचन, मसूड़ों की सूजन, त्वचा एलर्जी और गैस जैसी समस्याओं में लाभकारी है.

बाराबंकी: भारत में आज भी कई तरह के पेड़-पौधे, घास-फूस और जड़ी-बूटियां मौजूद हैं. इन्हीं में से कुछ पौधे ऐसे हैं जिनकी जानकारी हमें नहीं होती, जबकि वे हमारी सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं. आयुर्वेद में ऐसे कई पौधों का उल्लेख मिलता है जिन्हें औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इन्हीं में से एक है सदाबहार का पौधा (Sadabahar Ka Paudha). यह पौधा देखने में साधारण लगता है, लेकिन इसके अंदर दवाइयों का पूरा भंडार छिपा है.

कहां पाया जाता है सदाबहार का पौधा
सदाबहार का पौधा आमतौर पर पार्कों, बगीचों और घरों के आसपास खाली पड़ी जमीन पर आसानी से मिल जाता है. इसकी ऊंचाई करीब 2 से 3 फीट तक होती है. इस पौधे की पत्तियां छोटी होती हैं और इसके फूल गुलाबी और सफेद रंग के दिखाई देते हैं. साधारण दिखने वाला यह पौधा अपने औषधीय गुणों की वजह से खास पहचान रखता है.

औषधीय गुण और सेहत से जुड़ा महत्व
आयुर्वेद के अनुसार सदाबहार का पौधा हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. इस पौधे की पत्तियों और फूलों में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. यह पौधा पाचन से जुड़ी दिक्कतों को ठीक करने के साथ-साथ गैस, अपच और उल्टी-डकार जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाता है. मसूड़ों में सूजन और पायरिया की समस्या में भी यह असरदार माना गया है. यही नहीं, त्वचा संबंधी बीमारियों और एलर्जी में भी इसकी पत्तियां और उनका लेप लाभकारी साबित होता है.
यह भी पढ़ें: ये पेड़ है चलता फिरता हॉस्पिटल! इसके 3 हिस्से ठीक करते हैं ये 5 गंभीर रोग, ऐसे करें इस्तेमाल

आयुर्वेद विशेषज्ञ की राय
जिला अस्पताल बाराबंकी के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) का कहना है कि सदाबहार पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है. उनका कहना है कि इसकी पत्तियों और फूलों का रस पाचन शक्ति को बढ़ाता है. अगर मसूड़ों में सूजन या पायरिया की समस्या है तो इसकी पत्तियों का सेवन करना चाहिए. इससे काफी लाभ मिलता है.

डॉ. वर्मा के अनुसार अगर किसी को त्वचा संबंधी एलर्जी है तो सदाबहार की पत्तियों का लेप बनाकर त्वचा पर लगाने से फायदा होता है. वहीं, अगर किसी को अपच, गैस या उल्टी-डकार की समस्या रहती है तो इसकी पत्तियों का रस निकालकर पानी के साथ लेने से राहत मिलती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सफेद-गुलाबी फूलों वाला ये पौधा है ‘सुपरप्लांट’, इसमें छुपा है कई रोगों का इलाज

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *