हैरान कर देगा कहीं भी उग आने वाला ये पौधा, पाइल्‍स-पैरालिसिस को मार भगाए, डायबिटीज भी करे कंट्रोल

Last Updated:

Health Tips : ये पौधा कहीं भी मिल सकता है. बिना उगाए उगता है और चुपचाप कोने में पड़ रहता है. अक्सर इसकी किसी को फिक्र नहीं रहती, लेकिन ये सबकी फिक्र करता है. इसीलिए निराला है.

सड़क किनारे कहीं भी उग आने वाला मदार का पौधा कई रोगों में रामबाण है. इस पौधे के कई औषधीय फायदे हैं, जो सेहत को हमेशा चंगा रख सकते हैं. बस इसके फायदों को हमें समझने और जानने की जरूरत है.

औषधीय पौधे सेहत के लिए फायदेमंद हेल्थ टिप्स फायदेमंद पौधा न्यूज़ 18 हिंदी

मदार के पौधे का उपयोग फोड़े, फुंसी, सूजन और घाव को भरने में किया जाता है. इसके पत्तों से हम लेप तैयार कर सकते हैं. जो इन रोगों को आसानी से दूर कर सकता है.

फायदेमंद पौधा सेहत के लिए फायदेमंद हेल्थ टिप्स न्यूज़ 18 हिंदी इमरजेंसी

मदार के पौधे की तासीर इतनी गर्म होती है कि पैरालिसिस, बवासीर, दर्द और सूजन में इसका उपयोग औषधि के रूप में किया जा सकता है. इन रोगों से ये राहत दिलाता है.

फायदेमंद पौधा हेल्थ टिप्स अलग-अलग फायदे कारगर पौधा औषधि अमेठी उत्तर प्रदेश न्यूज़ इन हिंदी

इस पौधे की पहचान अर्क या अकोवा के रूप में भी होती है. इस पौधे का यूज एलर्जी, खुजली और शरीर के किसी भी संक्रमण में किया जा सकता है.

औषधीय पौधा फायदेमंद पौधा सेहत के लिए फायदेमंद न्यूज़ 18 हिंदी उत्तर प्रदेश

पैरालिसिस (लगवा) के मरीजों के लिए यह पौधा रामायण तरीके से फायदा करता है. इसका लेप लगाने से पैरालिसिस की समस्या जल्द खत्म होती है.

औषधीय पौधा सेहत के लिए फायदेमंद पारंपरिक चिकित्सा में उपयोग अमेठी उत्तर प्रदेश न्यूज़ 18 हिंदी

शरीर में कहीं दर्द हो तो इसके पत्ते को गर्म कर सूती कपड़े से बांध लें. जल्द राहत मिलेगी. पाइल्स, पेट दर्द और डायबिटीज में भी इसका पौधा फायदेमंद है.

औषधीय पौधा हेल्थ टिप्स फायदेमंद औषधि कारगर पौधा उत्तर प्रदेश न्यूज़ 18 हिंदी

अमेठी के वरिष्ठ चिकित्सा डॉ. एसके सिंह कहते हैं कि मदार के पौधे का पारंपरिक चिकित्सा में भी सदियों से उपयोग किया जाता रहा है.

homelifestyle

हैरान कर देगा ये पौधा, पाइल्‍स-पैरालिसिस को मार भगाए, डायबिटीज भी करे कंट्रोल

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *