Last Updated:
Health Tips : ये पौधा कहीं भी मिल सकता है. बिना उगाए उगता है और चुपचाप कोने में पड़ रहता है. अक्सर इसकी किसी को फिक्र नहीं रहती, लेकिन ये सबकी फिक्र करता है. इसीलिए निराला है.
सड़क किनारे कहीं भी उग आने वाला मदार का पौधा कई रोगों में रामबाण है. इस पौधे के कई औषधीय फायदे हैं, जो सेहत को हमेशा चंगा रख सकते हैं. बस इसके फायदों को हमें समझने और जानने की जरूरत है.

मदार के पौधे का उपयोग फोड़े, फुंसी, सूजन और घाव को भरने में किया जाता है. इसके पत्तों से हम लेप तैयार कर सकते हैं. जो इन रोगों को आसानी से दूर कर सकता है.

मदार के पौधे की तासीर इतनी गर्म होती है कि पैरालिसिस, बवासीर, दर्द और सूजन में इसका उपयोग औषधि के रूप में किया जा सकता है. इन रोगों से ये राहत दिलाता है.

इस पौधे की पहचान अर्क या अकोवा के रूप में भी होती है. इस पौधे का यूज एलर्जी, खुजली और शरीर के किसी भी संक्रमण में किया जा सकता है.

पैरालिसिस (लगवा) के मरीजों के लिए यह पौधा रामायण तरीके से फायदा करता है. इसका लेप लगाने से पैरालिसिस की समस्या जल्द खत्म होती है.

शरीर में कहीं दर्द हो तो इसके पत्ते को गर्म कर सूती कपड़े से बांध लें. जल्द राहत मिलेगी. पाइल्स, पेट दर्द और डायबिटीज में भी इसका पौधा फायदेमंद है.

अमेठी के वरिष्ठ चिकित्सा डॉ. एसके सिंह कहते हैं कि मदार के पौधे का पारंपरिक चिकित्सा में भी सदियों से उपयोग किया जाता रहा है.