ये पौधा दर्द, सूजन और त्वचा रोग के लिए यमराज, झट से करता है खत्म, हमेशा के लिए छुट्टी तय

Last Updated:

Hollyhock plant benefits : इसका पौधा न केवल पुरुषों के लिए रामबाण है, बल्कि महिलाओं के लिए भी संजीवनी से कम नहीं है. ये पौधा न केवल आसानी से मिल जाता है, कई रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है.

बलिया. आजकल लोग बीमारियों की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. फिर दवाइयां खाते हैं और अंत में अंग्रेजी दवा भी धीरे-धीरे अपना प्रभाव दिखाना बंद कर देती हैं. ऐसे में हजारों साल पुराना  आयुर्वेद काम आ सकता है. आयुर्वेद में औषधीय पौधों का महत्त्व हमेशा से रहा है. ये पौधा ऐसा ही है, जो न केवल आसानी से मिल जाता है, बल्कि अनेक रोगों को जड़ से खत्म करने में गुणकारी है. इस पौधे को हॉलीहॉक या रसिया एल्सिया (Alcea rosea) के नाम से जाना जाता है. यह छोटा सा पौधा कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में कारगर माना जाता है. यह पौधा न केवल पुरुषों के लिए रामबाण है, बल्कि महिलाओं के लिए भी संजीवनी से कम नहीं है.

इन बीमारियों में संजीवनी

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की सात साल अनुभवी (MD और पीएचडी इन मेडिसिन) चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह कहती हैं कि हॉलीहॉक का पौधा एक खास जड़ी बूटी के रूप में काम करता है. यह पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं, पेट दर्द, गैस और अपच में लाभकारी है. इसके नियमित सेवन से इम्युनिटी पावर बढ़ती है, जिससे शरीर को संक्रमण से लड़ने की ताकत मिलती है. हॉलीहॉक त्वचा रोग, बुखार, माहवारी के दौरान दर्द, गले की खराश, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) और पेशाब में जलन जैसी तमाम समस्याओं में बेहद उपयोगी है.

कैसे करें इसका सेवन

यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के साथ ही शरीर की सूजन व भूख न लगने की समस्या भी दूर करता हैं. इस औषधीय पौधे का उपयोग कई तरीकों से किया जाता है. इसकी पत्तियों और फूलों को पानी में उबालकर काढ़ा यानी चाय की तरह पिया जा सकता है. इसकी जड़ का काढ़ा पीने से पेट की समस्याएं दूर होती हैं. इसकी पत्तियों और फूलों का पेस्ट बनाकर प्रभावित अंग पर लगाने से सूजन और त्वचा रोग में सुधार होता है. नारियल या बादाम के तेल में इसकी पंखुड़ियां मिलाकर गर्म कर त्वचा पर लगाने से खुजली, रैशेज और सूजन की समस्या दूर हो जाती है. हॉलीहॉक का पौधा एक प्राकृतिक रूप से फायदेमंद औषधि है, लेकिन हर व्यक्ति की शारीरिक स्थिति के हिसाब से इसका सेवन विधि अलग हो सकता है. इसलिए इसका सेवन करने से पहले किसी आयुर्वेदिक विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह लेना बहुत जरूरी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये पौधा दर्द, सूजन और त्वचा रोग के लिए यमराज, झट से करता है खत्म

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *