Last Updated:
Knee Pain Remedy: अगर आप भी घुटने के पुराने दर्द से जूझ रहे हैं तो ये देसी इलाज आपको राहत दे सकता है. ये दवा का विकल्प तो नहीं, लेकिन आराम जरूर मिलेगा. जानें…
घरेलू नुस्खा: तेल और तीन चीजों का लेप
डॉ. अनिल पटेल बताते हैं कि इस उपाय के लिए जरूरी सामग्री बेहद आसान है. यह घर पर ही उपलब्ध हो जाती है. लेप बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच अरंडी का तेल, एक चम्मच दालचीनी पाउडर, एक चम्मच चूना पाउडर, एक चम्मच शहद. इन सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिलाकर एक लेप तैयार करें. लेप न तो बहुत गाढ़ा होना चाहिए और न ही बहुत पतला. इसे घुटनों या दर्द वाले हिस्से पर रात को सोने से पहले लगाकर हल्के गीले सूती कपड़े से ढक दें. सुबह उठकर इसे गीले कपड़े या रुई से साफ कर लें.
अरंडी का तेल: इसे पारंपरिक रूप से दर्द और सूजन कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसकी गर्माहट जोड़ों तक पहुंचकर रक्त संचार को बेहतर बनाती है.
दालचीनी पाउडर: इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर को गर्माहट देते हैं. यह प्राकृतिक रूप से दर्द को कम करने में मदद करता है और जोड़ों की जकड़न को भी घटाता है.
चूना पाउडर: इसमें कैल्शियम होता है, जो हड्डियों की मजबूती में सहायक माना जाता है.
शहद: यह प्राकृतिक एंटी-इन्फ्लेमेटरी है, यानी सूजन और दर्द को कम करने में मदद करता है. साथ ही यह लेप को लगाने में भी आसान बनाता है.
कितने दिनों में मिलेगा असर?
इस लेप का इस्तेमाल लगातार चार से पांच दिन करने पर ही राहत महसूस होने लगती है. हालांकि, लंबे समय तक अच्छे परिणाम पाने के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और सही जीवनशैली अपनाना भी बेहद ज़रूरी है.
विशेषज्ञ की राय
डॉ. अनिल पटेल (खंडवा, मध्य प्रदेश) का कहना है कि घरेलू नुस्खे तात्कालिक राहत तो दे सकते हैं, लेकिन अगर दर्द लंबे समय तक बना रहे तो डॉक्टर से जांच कराना ज़रूरी है. घुटनों का दर्द कई बार पोषण की कमी, बढ़ते वजन या चोट के कारण भी होता है. इसलिए, यह समझना ज़रूरी है कि लेप केवल सहायक उपाय है, इलाज का विकल्प नहीं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.