इस नए AI ने उड़ा दी ChatGPT की नींद! जानें कैसे करेगा काम और क्या है इसमें नया

Wide Research: AI स्टार्टअप Manus, जिसने हाल ही में तेज़ी से चर्चा बटोरी है, ने 31 जुलाई को अपने नए मल्टी-एजेंट टूल Wide Research की घोषणा की है. यह टूल एक साथ सैकड़ों AI एजेंट्स को एक मिशन पर लगाकर बड़े और जटिल रिसर्च टास्क को बेहद सरल बना देता है. Manus के मुताबिक़, यह उनका अब तक का सबसे क्रांतिकारी फ़ीचर है जो मार्च 2025 में कंपनी की लॉन्चिंग के बाद पहली बार सामने आया है.

क्या है इसता लक्ष्य

Wide Research को खासतौर पर गहन और वॉल्यूम-हैवी रिसर्च कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह OpenAI के “Deep Research” और Google के “Deep Think” जैसे टूल्स का जवाब माना जा रहा है. कुछ ही हफ्तों पहले OpenAI ने अपना नया ChatGPT Agent भी लॉन्च किया था ऐसे में Manus की ये पेशकश सीधा मुकाबला करने का दावा करती है.

क्या है इस टूल की खासियत?

Manus के अनुसार, Wide Research उन टास्क्स को हल कर सकता है जिनमें सैकड़ों आइटम्स पर एक साथ जानकारी एकत्र करनी होती है जैसे टॉप MBA प्रोग्राम्स की तुलना, Fortune 500 कंपनियों का विश्लेषण या AI टूल्स की तुलना. इसमें सबसे खास बात यह है कि यह केवल किसी खास क्षेत्र या फॉर्मेट तक सीमित नहीं है. ये जनरल-परपज़ AI एजेंट्स हैं जो किसी भी फील्ड में काम कर सकते हैं यानि आपकी कल्पना ही इसकी सीमा है.

क्या है तकनीकी ढांचा

Wide Research को Manus की हाई-परफॉर्मेंस वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी और अत्यधिक ऑप्टिमाइज़्ड एजेंट आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है. इसमें एजेंट-टू-एजेंट कम्युनिकेशन के लिए खास प्रोटोकॉल और समानांतर प्रोसेसिंग सिस्टम है. अन्य मल्टी-एजेंट टूल्स जैसे कोडिंग असिस्टेंट्स या मैनेजर सॉफ़्टवेयर की तुलना में Wide Research में इस्तेमाल होने वाले एजेंट्स जनरलिस्ट होते हैं जो इसे और भी लचीला और शक्तिशाली बनाता है.

कैसे करें इस्तेमाल?

Manus के को-फाउंडर Peak Ji ने एक डेमो वीडियो में दिखाया कि Wide Research की मदद से कैसे एक साथ 100 स्नीकर्स का रिसर्च या 50 पोस्टर डिज़ाइन कुछ ही मिनटों में तैयार किए जा सकते हैं. हालांकि अभी यह टूल एक्सपेरिमेंटल फेज़ में है और इसमें कुछ सीमाएं हो सकती हैं फिर भी इसकी क्षमता बेहद प्रभावशाली बताई जा रही है.

किन यूज़र्स को मिलेगा एक्सेस?

Wide Research फ़िलहाल Pro यूज़र्स के लिए उपलब्ध है लेकिन आने वाले समय में इसे Plus और Basic टियर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसका उद्देश्य अधिक यूज़र्स को यह सुविधा देना है.

इस साल Manus ने अपनी पहचान एक जनरल-परपज़ AI एजेंट के साथ बनाई थी जो यूज़र्स की साधारण कमांड पर वेब आधारित जटिल टास्क जैसे ट्रैवल प्लानिंग आदि खुद कर सकता है. इसके बाद कंपनी ने AI वीडियो जेनरेटर भी लॉन्च किया जो Anthropic के Claude जैसे बड़े भाषा मॉडल्स पर आधारित है. हर Manus सेशन के पीछे एक डेडिकेटेड क्लाउड वर्चुअल मशीन काम करती है जिससे यूज़र केवल संवाद के ज़रिए क्लाउड वर्कलोड मैनेज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Vivo T4R 5G vs Moto G86 Power 5G: 20 हजार रुपये की रेंज में किसे खरीदना होगा फायदेमंद, जानें कौन ज्यादा पॉवरफुल

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *