Last Updated:
Success Story- सोलर इंडस्ट्रीज के सह-संस्थापक सत्यनाराण नुवाल साल 2025 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले उद्योगपति हैं. केवल एक हजार रुपये लगाकर अपना कारोबारी सफर शुरू करने वाले नुवाल आज 67527…और पढ़ें
सत्यनारायण नुवाल की दौलत पिछले छह महीनों में सबसे ज्यादा बढी है.
हाइलाइट्स
- सोलर इंडस्ट्रीज के सह-संस्थापक हैं सत्यनारायण नुवाल.
- राजस्थान के भीलवाडा में हुआ था नुवाल का जन्म.
- नुवाल के पिता पटवारी थे.
सत्यनारायण नुवाल का कारोबारी सफर बड़ा संघर्षपूर्ण रहा है. उनका जन्म राजस्थान के भीलवाड़ा में हुआ. उनके पिता पटवारी थे. दादा की छोटी सी परचून की दुकान थी. पिता के नौकरी से रिटायर होने के बाद उनका परिवार आर्थिक संकट से घिर गया. आर्थिक तंगी के कारण वे केवल 10वीं तक ही पढ़ पाए. छोटी उम्र में ही घरवालों ने उनकी शादी कर दी. घर का खर्च चलाने को उन्होंने फाउंटेन पेन की स्याही का कारोबार शुरू किया. लेकिन, यह धंधा चला नहीं और सत्यनारायण को काफी घाटा हुआ.
रेलवे प्लेटफार्म पर बितानी पड़ी रातें
साल 1977 में सत्यनारायण महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्हारशाह में काम की तलाश में आ गए. यहां कई दिन तक उन्हें नौकरी नहीं मिली. कमरा किराए पर लेने को पैसे न होने के कारण नुवाल ने कई रातें रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गुजारी. बाद में उनकी मुलाकात विस्फोटकों के व्यापारी अब्दुल सत्तार अल्लाहभाई से हुई. सत्यनारायण ने भांप लिया कि विस्फोटकों के धंधे में अच्छी कमाई है. लेकिन, समस्या यह थी कि विस्फोटकों का कारोबार करने के लिए लाइसेंस और गोदाम की जरूरत थी. ये दोनों ही उनके पास नहीं थे.
बैंक से कर्ज ले खोली कंपनी
कुछ समय बाद विस्फोट बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी इंपीरियल केमिकल्स इंडस्ट्री ने सत्यनारायण को अपना वितरक बना लिया. वितरक बनना सत्यनारायण के जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इससे उनका बिजनेस खूब बढ़ा और वे आर्थिक रूप से काफी सक्षम हो गए. साल 1995 आते-आते सत्यनारायण नुवाल को विस्फोटक बनाने और बेचने का लंबा अनुभव हो चुका था. वे इस फील्ड में कुछ बड़ा करना चाहते थे. इसी के मद्देनजर उन्होंने साल 1995 में अपनी कंपनी बना ली. कंपनी की स्थापना के लिए उन्होंने बैंक से 60 लाख रुपये कर्जा लिया था. एक साल बाद यानी 1996 में उन्हें 6,000 टन विस्फोटक सालाना बनाने का लाइसेंस मिला.
आज 67527 करोड़ नेटवर्थ
ब्लूमर्ब के अनुसार, सत्यनारायण नुवाल की नेटवर्थ अब 67527 करोड़ रुपये है. उनकी कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण आज 1.54 लाख करोड़ रुपये है. सत्यनारायण के पास सोलर इंडस्ट्रीज की करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी है. सोलर इंडस्ट्रीज में करीब 8 हजार कर्मचारी काम करते हैं. आज सत्यनारायण की कंपनी ग्रेनेड, ड्रोन और वॉरहेड के लिए विस्फोटक और प्रोपेलेंट्स बनाती है.
.