बाराबंकी में पाया जाने वाला भूमि आंवला नाम का यह मामूली दिखने वाला पौधा असल में औषधीय गुणों का भंडार है. आयुर्वेद में प्राचीन काल से उपयोग में आ रही इस देसी औषधि के फायदे इतने हैं कि डॉक्टर भी इसके उपयोग की सलाह दे रहे हैं. बरसात के मौसम में खेतों और बाग-बगीचों में आसानी से मिलने वाला यह पौधा लिवर, पाचन, जॉन्डिस, डायबिटीज, बालों की समस्या और त्वचा रोगों में बेहद कारगर माना जाता है. आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार भूमि आंवला को जूस, काढ़ा और चूर्ण के रूप में लिया जा सकता है, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ.