Last Updated:
Panna News: बाल कल्याण समिति और वन स्टॉप सेंटर की लापरवाही नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित के लिए आफत बन गई. इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस-प्रशासन के अफसर हिल गए.
हाइलाइट्स
- बाल कल्याण समिति की लापरवाही से घटना!
- आरोपी ने पीड़िता के साथ दोबारा दुष्कर्म किया
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
रिपोर्ट: आचार्य शिवकांत
Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना में तो गजब कांड हो गया. CWC यानी बाल कल्याण समिति और वन स्टॉप केंद्र ने तो सारी हदें ही पार कर दीं. दुष्कर्म की नाबालिग पीड़िता को फिर उसी शख्स के पास पहुंचा दिया, जिसपर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. गजब तो तब हुआ, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ दोबारा उसी आरोपी ने दुष्कर्म किया है. इस मामले ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. पूरा शहर भी हैरान है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना में तो गजब कांड हो गया. CWC यानी बाल कल्याण समिति और वन स्टॉप केंद्र ने तो सारी हदें ही पार कर दीं. दुष्कर्म की नाबालिग पीड़िता को फिर उसी शख्स के पास पहुंचा दिया, जिसपर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. गजब तो तब हुआ, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ दोबारा उसी आरोपी ने दुष्कर्म किया है. इस मामले ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. पूरा शहर भी हैरान है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दअरसल, ये मामला फरवरी 2025 का है. पवई इलाके के एक गांव में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग को आरोपी भागाकर ले गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसको छतरपुर से गिरफ्तार किया. नाबालिग के बयान के आधार पर पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. पीड़िता से नाराज उसके परिजन उसे घर पर रखने को तैयार नहीं हुए तो उसे वन स्टॉप सेंटर में ठहराया गया. पीड़िता फरवरी से मार्च तक वन स्टॉप सेंटर में थी.
जमानत पर आया आरोपी, तब…
इस बीच आरोपी को जमानत मिल गई. हद तो तब हो गई, जब पन्ना की बाल कल्याण समिति ने पीड़ित नाबालिक को आरोपी के किसी परिजन को सौंप दिया. पीड़िता फिर आरोपी के घर पहुंच गई. वहां आरोपी ने नाबालिक के साथ दोबारा दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में फिर शिकायत की. मामला पन्ना एसपी के पास पहुंचा तो पीड़िता का बयान दर्ज कर छतरपुर में FIR दर्ज कराई गई. क्योंकि, ये मामला वहीं का था.
इस बीच आरोपी को जमानत मिल गई. हद तो तब हो गई, जब पन्ना की बाल कल्याण समिति ने पीड़ित नाबालिक को आरोपी के किसी परिजन को सौंप दिया. पीड़िता फिर आरोपी के घर पहुंच गई. वहां आरोपी ने नाबालिक के साथ दोबारा दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में फिर शिकायत की. मामला पन्ना एसपी के पास पहुंचा तो पीड़िता का बयान दर्ज कर छतरपुर में FIR दर्ज कराई गई. क्योंकि, ये मामला वहीं का था.
पुलिस कर रही मामले की जांच…
पूरे मामले के बाद पन्ना जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है. न महिला बाल विकास के अधिकारी न बाल कल्याण समिति के सदस्य और अध्यक्ष. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर कैसे दुष्कर्म पीड़ितो को वापस आरोपी के घर भेज दिया गया?
.