अश्वगंधा के फायदे (Ashwagandha ke fayde)
-भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अनुसार, अश्वगंधा एक औषधीय पौधा है. कई तरह के रोगों के उपचार में इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में वर्षों से हो रहा है.
-आयुर्वेदाचार्यों के अनुसार, अश्वगंधा का नियमित और सही तरीके से सेवन मानसिक शांति, शारीरिक बल बढ़ाता है. अश्वगंधा चूर्ण डायबिटीज को कंट्रोल करती है. गले की खराश दूर करती है. पाचन तंत्र दुरुस्त रखने में कारगर है. यह हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है.
एक्सपर्ट के अनुसार, अश्वगंधा चूर्ण को दूध में मिलाकर पी सकते हैं. स्वाद के लिए इसमें गुड़ या शहद मिला सकते हैं. बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम से राहत पाने के लिए अश्वगंधा चूर्ण को चाय में उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए एक कप पानी में आधा चम्मच अश्वगंधा चूर्ण, अदरक और तुलसी डालकर 5 मिनट तक उबालें. फिर छानकर पिएं. इससे न केवल सर्दी-जुकाम में राहत मिलती है, बल्कि तनाव भी कम होता है.
नोट: विशेषज्ञों के अनुसार, इसका सेवन स्वयं नहीं करना चाहिए. एक दिन में सीमित मात्रा में ही करना फायदेमंद है. सही मात्रा और सही तरीके से इसका सेवन अधिक लाभ देता है. बदलते मौसम में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अश्वगंधा एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है.