‘पिद्दी’ सा है ये खतरनाक हथियार, झुंड में दबोच लेता है दुश्मन, जानें दुनिया के सबसे छोटे हथियार की पावर

Last Updated:

दुनिया का सबसे छोटा हथियार, जो बेहद लीथल साबित होता है. जंग के मैदानों में तबाही मचाने वाले ये हथियार झुंड में अटैक करते हैं.

दुनिया का सबसे छोटा खतरनाक हथियार

युद्ध के मैदान में मिसाइलें और फाइटर जेट जैसे विशालकाय हथियारों के बीच में दुनिया सबसे छोटा हथियार भी जो भयंकर तबाही मचा सकता है. युद्ध के मैदान में मौत का सामान लेकर उड़ने वाले छोटे न्यू एज वॉरफेयर बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहे हैं. ‘पिद्दी’ सा दिखने वाला ये अस्त्र एक साथ कई इलाके साफ कर चुका है. ये हथियार झुंड में दुश्मन पर अटैक करता है और इसका छोटा आकार पावर दोगुनी कर देता है क्योंकि इसे पकड़ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आगे जानें क्या है ये हथियार और कैसे काम करता है?

खुफिया मिशन से लेकर शहरों में तबाही तक

न्यू एज वॉरफेयर में तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा ये हथियार अनमैंड एयरक्राफ्ट है, जिसे माइक्रो ड्रोन भी कहा जाता है. इन हथियारों का पावर इसी बात ये पता लगाई जा सकती है कि इसे दुश्मनी साजिश का पता लगाने जैसे खुफिया मिशन पर भी भेजा जाता है और जंग के मैदान में मौत का सामान लेकर भी उड़ाया जाता है. ये ड्रोन शहरों जैसे बड़े इलाके में भी भारी तबाही फैलाने की ताकत रखते हैं.

झुंड में कैसे दबोचते हैं दुश्मन?

ये माइक्रो ड्रोन झुंड में दुश्मन को इस तरह दबोच लेते हैं कि उसका बचना नामुमकिन हो जाता है. सैंकड़ों छोटे ड्रोन इकट्ठा होकर एक आसमान में ‘डेथ स्वार्म’ बनाते हैं और फिर खतरनाक अटैक लॉन्च करते हैं. छोटे आकार की वजह से इन्हें दुश्मन की नजरों से छुपाना आसान होता है लेकिन ये लंबी दूरी तक नहीं जा पाते हैं. बेहद कम लागत में छोटी दूरी वाले दुश्मन पर सटीक निशाना साधने में ये माइक्रो ड्रोन तबाही का सामान साबित होते हैं. इन स्वार्म ड्रोन्स के आगे अच्छे-अच्छे डिफेंस सिस्टम भी फीके पड़े दिखाई दिए हैं.

रूस के ड्रोन ने कैसे मचाई तबाही?

रूस ने हाल ही में यूक्रेन पर एक ड्रोन अटैक किया है, जिसमें सीधा हमला बिजली ग्रिड पर हुआ है. इस छोटे से हथियार की वजह से यूक्रेन का एक बड़ा इलाका अंधेरे में डूब गया है.

homeworld

‘पिद्दी’ सा है ये खतरनाक हथियार, झुंड में दबोच लेता है दुश्मन

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *