इस सस्ते फोन में बिना नेटवर्क के भी हो जाएगा कॉल, पहली सेल में मिलेगा बड़ा ऑफर, मिलती है 6000mAh बैटरी

बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक और नए फोन की एंट्री हो गई है. Infinix ने भारत में अपनी नई डिवाइस Hot 60i 5G को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे खास बात इसका बड़ा 6,000mAh बैटरी पैक 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और IP64 रेटिंग है जो इसे धूल और हल्की पानी की छींटों से सेफ रखती है. कंपनी ने अपने Infinix Hot 60i 5G की कीमत 9,299 रुपये रखी है, जिसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला एक ही वेरिएंट मिलेगा.

लॉन्च के पहले दिन प्रीपेड कार्ड से पेमेंट करने पर 300 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा, जिससे इसकी इफेक्टिव कीमत 8,999 रुपये हो जाएगी. ग्राहक इस फोन को 21 अगस्त से फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. कलर ऑप्शंस के तौर पर इस फोन को Shadow Blue, Monsoon Green, Plum Red और Sleek Black में खरीदा जा सकता है.

Infinix Hot 60i 5G में 6.75 इंच का बड़ा HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 670 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस पर पांडा ग्लास प्रोटेक्शन भी मौजूद है.

इस फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल और हल्के गेमिंग के लिए काफी स्मूद परफॉर्मेंस देगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-M57 MC2 GPU है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB LPDDR4x RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये फोन Android 15 पर बेस्ड XOS 15 पर काम करता है और इसमें कई AI फीचर्स दिए गए हैं, जैसे Circle to Search, AI Call Translation, AI Summarization, AI Writing Assistant, AI Eraser और AI Wallpaper Generator.

बैटरी के मामले में Infinix ने इसमें जबरदस्त 6,000mAh बैटरी दी है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है और 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.इसे IP64 रेटिंग मिली है, यानी ये फोन धूल और हल्की पानी की छींटों से सेफ रहेगा.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *