लॉन्च के पहले दिन प्रीपेड कार्ड से पेमेंट करने पर 300 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा, जिससे इसकी इफेक्टिव कीमत 8,999 रुपये हो जाएगी. ग्राहक इस फोन को 21 अगस्त से फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. कलर ऑप्शंस के तौर पर इस फोन को Shadow Blue, Monsoon Green, Plum Red और Sleek Black में खरीदा जा सकता है.
इस फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल और हल्के गेमिंग के लिए काफी स्मूद परफॉर्मेंस देगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-M57 MC2 GPU है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB LPDDR4x RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
बैटरी के मामले में Infinix ने इसमें जबरदस्त 6,000mAh बैटरी दी है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है और 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.इसे IP64 रेटिंग मिली है, यानी ये फोन धूल और हल्की पानी की छींटों से सेफ रहेगा.
.