Last Updated:
‘दुश्मन मारा गया’ बोलते हुए शहबाज शरीफ ने TTP के बड़े शख्स की मौत की खबर दी है. उन्होंने बताया कि उसे किस तरह मारा गया.
काबुल: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान की सेना ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक बहुत बड़े आदमी को मार गिराया है. इसके बाद पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की खुशी का ठिकाना नहीं है और लगातार मार खा रहे मुनीर भी सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने TTP के डिप्टी चीफ की जान ले ली है. बताया जा रहा है कि उनके साथ 4 और लोग भी मारे गए हैं. शहबाज ने इस खबर की पुष्टि करते हुए स्टेटमेंट जारी किया है.
TTP के इस बड़े आदमी के मारे जाने की खबर
आधी रात में कैसे हुआ ये कांड?
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अमजद हथियारबंद लोगों के साथ बुधवार की रात पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहा था. इस बीच सेना ने उसे दबोच लिया और उसे मार गिराया. अमजद के साथ 4 अन्य के मारे जाने की भी खबर है. अमजद TTP का बड़ा आदमी तो था ही इसके अलावा वो रिहाबरी शूरा का मुखिया भी था.
बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले ही खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में छह पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए थे. इस घटना के बाद पाकिस्तान-अफगान सीमा पर तनाव और भी बढ़ गया था. इसके अलावा तुर्की में दोनों देशों के बीच शांतिवर्ता भी बुरी तरह फेल हो चुकी है.
.