मारा गया TTP का ये बहुत बड़ा आदमी, खुशी से उछल पड़े शहबाज, मुनीर भी सातवें आसमान पर

Last Updated:

‘दुश्मन मारा गया’ बोलते हुए शहबाज शरीफ ने TTP के बड़े शख्स की मौत की खबर दी है. उन्होंने बताया कि उसे किस तरह मारा गया.

मारा गया TTP का डिप्टी चीफ

काबुल: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान की सेना ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक बहुत बड़े आदमी को मार गिराया है. इसके बाद पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की खुशी का ठिकाना नहीं है और लगातार मार खा रहे मुनीर भी सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने TTP के डिप्टी चीफ की जान ले ली है. बताया जा रहा है कि उनके साथ 4 और लोग भी मारे गए हैं. शहबाज ने इस खबर की पुष्टि करते हुए स्टेटमेंट जारी किया है.

TTP के इस बड़े आदमी के मारे जाने की खबर

पाकिस्तान-अफगान सीमा पर बड़ा कांड हुआ है. यहां पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का डिप्टी चीफ अमजद उर्फ मजाहिम को मार दिया गया है. अमजद, नूर वली महसूद का खास था और TTP में बड़ा औदा रखता था. बताया गया है पाकिस्तानी सेना ने बाजौर में घुसपैठ करके इस हत्या को अंजाम दिया है. जिसके बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ ने सुरक्षा बलों की तारीफों के पुल बांध दिए है. उन्होंने कहा कि आखिरकार हमने मोस्ट-वांटेड दुश्मन कमांडर अमजद को मार गिराया.

आधी रात में कैसे हुआ ये कांड?

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अमजद हथियारबंद लोगों के साथ बुधवार की रात पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहा था. इस बीच सेना ने उसे दबोच लिया और उसे मार गिराया. अमजद के साथ 4 अन्य के मारे जाने की भी खबर है. अमजद TTP का बड़ा आदमी तो था ही इसके अलावा वो रिहाबरी शूरा का मुखिया भी था.

बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले ही खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में छह पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए थे. इस घटना के बाद पाकिस्तान-अफगान सीमा पर तनाव और भी बढ़ गया था. इसके अलावा तुर्की में दोनों देशों के बीच शांतिवर्ता भी बुरी तरह फेल हो चुकी है.

homeworld

मारा गया TTP का ये बहुत बड़ा आदमी, खुशी से उछल पड़े शहबाज

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *