Last Updated:
Giloy Health Benefits: गिलोय को आयुर्वेद में अमृत समान माना गया है. डॉक्टर अमित वर्मा के अनुसार यह इम्यूनिटी, पाचन, बुखार, मलेरिया, स्किन प्रॉब्लम और शुगर में लाभकारी है. जानिए इसके सही तरीके से इस्तेमाल का तरी…और पढ़ें
गिलोय किन बीमारियों में है फायदेमंद?
आयुर्वेद के अनुसार गिलोय की पत्तियां, जड़ और तना तीनों भाग सेहत के लिए गुणकारी हैं. यह पाचन, बवासीर, बुखार, खांसी, मलेरिया, एसिडिटी, स्किन प्रॉब्लम और इम्यूनिटी जैसी कई गंभीर बीमारियों में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: लूज मोशन रोकने का रामबाण घरेलू उपाय! बस दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज, तुरंत मिलेगा आराम
इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर गिलोय
डॉक्टर अमित वर्मा बताते हैं कि जिन लोगों को लंबे समय से बुखार रहता है, उनकी इम्यूनिटी कमजोर हो गई है और बार-बार जुकाम या बुखार चढ़ता उतरता रहता है, उनके लिए गिलोय के तने के साथ लौंग और इलायची डालकर काढ़ा बनाना लाभकारी है. यह वायरल बुखार, टाइफाइड, मलेरिया या खांसी में भी लाभ पहुंचाता है.
एसिडिटी की समस्या वाले मरीज अपनी पाचन शक्ति सुधारने के लिए गिलोय की पत्तियों का रस निकालकर सेवन कर सकते हैं. लेकिन, गर्भवती महिलाएं इसका सेवन न करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.