ये बेल है ‘अमृत’ समान! इसमें छुपा है पाचन, बवासीर, इम्यूनिटी, स्किन समेत इन बीमारियों का ‘रामबाण’ इलाज

Last Updated:

Giloy Health Benefits: गिलोय को आयुर्वेद में अमृत समान माना गया है. डॉक्टर अमित वर्मा के अनुसार यह इम्यूनिटी, पाचन, बुखार, मलेरिया, स्किन प्रॉब्लम और शुगर में लाभकारी है. जानिए इसके सही तरीके से इस्तेमाल का तरी…और पढ़ें

बाराबंकी: भारत में आयुर्वेद का इतिहास हजारों साल पुराना है. यहां कई जड़ी-बूटियां मौजूद हैं जो विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं में लाभदायक हैं. इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण औषधि है गिलोय (Health Benefits of Giloy). आयुर्वेद के अनुसार, गिलोय का पौधा स्वास्थ्य के लिए एक वरदान माना जाता है. इस पौधे का हर हिस्सा औषधीय गुणों से भरपूर है. गिलोय की पत्तियां, जड़ और तना – ये तीनों ही भाग चिकित्सकीय दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. गिलोय को प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथों में अमृत के समान बताया गया है. यह कई बीमारियों में राहत दिलाने में सहायक है. इसका नियमित सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.

गिलोय किन बीमारियों में है फायदेमंद?
आयुर्वेद के अनुसार गिलोय की पत्तियां, जड़ और तना तीनों भाग सेहत के लिए गुणकारी हैं. यह पाचन, बवासीर, बुखार, खांसी, मलेरिया, एसिडिटी, स्किन प्रॉब्लम और इम्यूनिटी जैसी कई गंभीर बीमारियों में मदद करता है.

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा, एमडी मेडिसिन, ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि गिलोय में अत्यधिक औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिस कारण इसका उपयोग बहुत सारी बीमारियों में किया जाता है. इसकी पत्तियों के रस का इस्तेमाल स्किन की समस्याओं, बवासीर और पाचन के लिए किया जाता है. इसके अलावा शुगर की समस्या में भी यह फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें: लूज मोशन रोकने का रामबाण घरेलू उपाय! बस दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज, तुरंत मिलेगा आराम

इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर गिलोय
डॉक्टर अमित वर्मा बताते हैं कि जिन लोगों को लंबे समय से बुखार रहता है, उनकी इम्यूनिटी कमजोर हो गई है और बार-बार जुकाम या बुखार चढ़ता उतरता रहता है, उनके लिए गिलोय के तने के साथ लौंग और इलायची डालकर काढ़ा बनाना लाभकारी है. यह वायरल बुखार, टाइफाइड, मलेरिया या खांसी में भी लाभ पहुंचाता है.

एसिडिटी की समस्या वाले मरीज अपनी पाचन शक्ति सुधारने के लिए गिलोय की पत्तियों का रस निकालकर सेवन कर सकते हैं. लेकिन, गर्भवती महिलाएं इसका सेवन न करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये बेल है ‘अमृत’ समान! पाचन, बवासीर, स्किन समेत इन बीमारियों में है रामबाण…

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *