Last Updated:
अगर आप “साराभाई vs साराभाई” में कई सारे किरदार थे जो लोगों को बहुत पसंद आए थे. आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे किरदार की जिसने हाल ही में 400 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म “सैयारा” में शानदार काम किया है.
आपने “साराभाई vs साराभाई” में रोसेश का किरदार तो देखा होगा? जी हां, वही मस्तमौला एक्टर राजेश कुमार, जिन्होंने हाल ही में 400 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म “सैयारा” में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस चमक-धमक के पीछे उनकी जिंदगी में कितना बड़ा तूफान आया था? आइए, आसान और देसी अंदाज में उनकी कहानी जानते हैं.

राजेश कुमार ने हाल ही में कई इंटरव्यू में बताया कि कुछ साल पहले उनकी जिंदगी में ऐसा वक्त आया था, जब उनके बैंक खाते में सिर्फ 2500 रुपये बचे थे और ऊपर से 2 करोड़ रुपये का कर्ज था. ये सुनकर हैरानी होती है, ना? एक्टर, जो टीवी पर हंसी बिखेरता था, असल जिंदगी में इतनी बड़ी मुसीबत से जूझ रहा था.

साल 2019 में राजेश ने एक्टिंग छोड़कर खेती शुरू की थी. उनका मकसद था कि लोग खेती को छोटा काम न समझें. वो चाहते थे कि शहर के लोग, खासकर नौजवान, खेती को भी एक अच्छा करियर समझें. लेकिन खेती आसान कहां थी? खराब मौसम, फसलों का नुकसान और फिर कोरोना महामारी ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.

राजेश ने बताया कि खेती में नुकसान की वजह से उनकी सारी बचत खत्म हो गई. पैसे आने बंद हो गए, लेकिन खर्चे रुके नहीं. हालत ऐसी हो गई कि वो अपने बच्चों के लिए दो चॉकलेट तक नहीं खरीद पाए. एक बार तो उन्हें अपने बेटे के स्कूल के बाहर सब्जियां बेचनी पड़ी थीं.

राजेश ने दैनिक भास्कर को बताया कि जब वो यूके में फिल्म “बिन्नी एंड फैमिली” की शूटिंग कर रहे थे, तब उनके खाते में सिर्फ 2500 रुपये थे. 24 दिन की शूटिंग के लिए वो दो बार यूके गए, लेकिन बच्चों के लिए कुछ नहीं ला सके.

उनकी मां को अल्जाइमर है, और “सैयारा” में उन्होंने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया, जिसकी बेटी को यही बीमारी थी. राजेश ने कहा कि खेती के अनुभव ने उन्हें और बेहतर एक्टर बनाया. जब भी सीन में इमोशन दिखाने की जरूरत पड़ती, वो अपने खेतों के बुरे दिन याद कर लेते थे. वो हंसते हुए कहते हैं, “मुझे ये सोचने की जरूरत नहीं कि मां-बाप मर गए या दोस्त चला गया, बस याद करता हूं कि उस दिन खेत में आग लग गई थी.”

इस मुश्किल वक्त में उनकी फैमिली उनका सबसे बड़ा सहारा बनी. राजेश कहते हैं कि उनकी पत्नी और बच्चों ने उनका हौसला बढ़ाया, जिससे वो इस बुरे दौर से निकल पाए. आज “सैयारा” की सफलता ने उन्हें फिर से लाइमलाइट में ला दिया. इस फिल्म में नए स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा हैं, और इसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. राजेश का किरदार इस इमोशनल कहानी का अहम हिस्सा है, और लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं.
.