डेली लाइफ को आसान बनाएंगी ये ट्रिक्स: घर, गार्डन और हॉस्टल लाइफ के लिए जुगाड़ू उपाय बनाएंगे आपको स्मार्ट होम मैनेजर

Useful Tricks For Home: हम सभी की ज़िंदगी में रोज़मर्रा की बहुत सी छोटी-छोटी दिक्कतें होती हैं- कभी गार्डनिंग में कुछ उलझन, तो कभी घर की सफाई या बच्चों की हॉस्टल लाइफ से जुड़ी कोई मुश्किल, लेकिन अगर इन्हीं प्रॉब्लम्स के स्मार्ट सॉल्यूशन्स मिल जाएं, तो बहुत सारा टाइम भी बचता है और पैसे भी. आज हम आपको कुछ ऐसी कमाल की ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो एकदम आसान हैं, मजेदार भी और आपकी डेली लाइफ को काफी हद तक आसान बना सकती हैं. इनमें से कुछ ट्रिक्स पहली बार में ही पसंद आ जाएंगी और कुछ ऐसी होंगी जो आपको बाद में बेहद काम की लगेंगी. तो चलिए, शुरू करते हैं इस जुगाड़ जर्नी को.

बारिश के मौसम में गार्डनिंग ट्रिक
बारिश के सीजन में हर कोई चाहता है कि उसका गार्डन या बालकनी हरी-भरी दिखे, लेकिन हर बार नया गमला खरीदना पॉसिबल नहीं होता. ऐसे में घर में पड़ी प्लास्टिक बॉटल्स काम आती हैं. बॉटल को आधा काटकर उसमें कैप की जगह छेद कर दें और रेलिंग पर फिट कर दें. फिर इसमें मिट्टी डालकर मनी प्लांट या ऑफिस टाइम जैसे पौधे लगा सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका गार्डन खूबसूरत लगेगा, बल्कि पैसे भी बचेंगे.

वेस्ट मटेरियल का रीयूज़
कटिंग के बाद बॉटल का जो हिस्सा बचता है, उसे फेंकें नहीं. उसे आप पौधों को सपोर्ट देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. बस एक छोटा सा टेप लगाकर स्टेम को उस बॉटल के टुकड़े से सहारा दे दीजिए. इससे पौधे टूटते नहीं और बड़े आराम से खड़े रहते हैं.

हॉस्टल जाने वाले बच्चों के लिए ट्रिक्स
जब बच्चे हॉस्टल जाते हैं तो छोटी-छोटी चीजें भी बड़ी लगती हैं. जैसे पजामे या लोअर की नॉट खोलना या फिर थ्रेड बाहर निकल जाना. इन दोनों के लिए आप घर से पहले ही सिखा सकते हैं कि थ्रेड को दोबारा कैसे अंदर डालें और नॉट को कैसे सही से बांधें जिससे न तो ये खुले और न ही टाइट हों.

बेल्ट स्टोर करने की आसान ट्रिक
अलमीरा में बेल्ट्स अक्सर बिखर जाते हैं और बकल खराब हो जाता है. इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए बेल्ट को उसके बकल के अंदर से डालिए, फिर पीछे की ओर मोड़कर उसी में लपेट दीजिए. इससे वो बिल्कुल सिक्योर रहेगा और बहुत कम जगह में आसानी से रखा जा सकेगा. इस ट्रिक को साड़ी वाले हैंगर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

डस्टबिन में गीला-सूखा कचरा अलग करने की ट्रिक
बच्चों को और खुद को सिखाइए कि एक ही डस्टबिन में दोनों तरह का कचरा कैसे रखा जा सकता है. डस्टबिन के दोनों साइड बॉटल के ढक्कन चिपकाइए और उसमें दो पॉलीथीन बैग्स टांग दीजिए, एक सूखे कचरे के लिए और एक गीले के लिए. इससे दो डस्टबिन रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और घर भी साफ रहेगा.

फैन की सफाई वाली असली और नकली ट्रिक
फैन साफ करने के लिए रील्स पर जो ट्रिक्स बताई जाती हैं, वो कई बार काम नहीं करतीं. पॉलिथीन लपेटकर चलाने से कुछ नहीं होता. सही तरीका है- पहले फैन को प्लग से निकालें, उसके पंखे अलग करें और फिर एक स्प्रे बोतल में सिरका, बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट मिलाकर उसका स्प्रे करें. उसके बाद ब्रश से साफ करें और अच्छे से सुखाकर वापस लगाएं. इससे आपका फैन एकदम नया दिखेगा.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *