नवंबर 2025 में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स, लिस्ट में OnePlus, OPPO, iQOO समेत कई ब्रांड्स शामिल

त्योहारों से भरा अक्टूबर का महीना अब खत्म हो गया है. टेक लवर्स के लिए नवंबर 2025 बेहद एक्साइटिंग रहने वाला है, क्योंकि इस महीने कई बड़े ब्रांड अपने नए फ्लैगशिप और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. OnePlus से लेकर OPPO, iQOO और Realme तक, सभी कंपनियां इस महीने अपने नए डिवाइस पेश करने जा रही हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से स्मार्टफोन्स नवंबर में लॉन्च होने वाले हैं और क्या होंगी उनकी खासियतें.

OnePlus 15 Series- OnePlus का अगला फ्लैगशिप, OnePlus 15 सीरीज़, नवंबर में लॉन्च होने जा रही है. अमेज़न पर इसकी माइक्रोसाइट पहले ही लाइव हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 15 में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, और 7300mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

कैमरे के लिहाज से फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. लीकर Paras Guglani के अनुसार, इसका ग्लोबल लॉन्च 12 नवंबर को और भारत में 13 नवंबर को हो सकता है.

OPPO Find K9 Series- ओप्पो Find K9 सीरीज़ का लॉन्च 18 नवंबर को होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिलेगा.

कैमरे के लिए इसमें 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा और बैटरी को 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.

iQOO 15- iQOO 15 का ग्लोबल लॉन्च 25 नवंबर को हो सकता है. इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग मिलेगी. डिवाइस में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और तीन 50 मेगापिक्सल कैमरे दिए जा सकते हैं, जो इसे एक पावरफुल परफॉर्मेंस फोन बनाते हैं.

Realme GT 8 Pro- रियलमी GT 8 Pro को Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 2K रेज़ोलूशन डिस्प्ले, और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. यह फोन गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है.

ये भी स्मार्टफोन्स आ सकते हैं.
बजट सेगमेंट में Nothing Phone 3a Lite लगभग ₹20,000 से ₹22,000 की रेंज में लॉन्च हो सकता है. वहीं, Lava Agni 4 5G में Dimensity 8350 चिपसेट और 7000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है.

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *