इन नौकरियों पर सबसे पहले हमला करेगा AI और ये जॉब्स अभी हैं सेफ! Microsoft की नई रिपोर्ट में हुआ

Microsoft on AI: अगर आप लेखक, अनुवादक या कस्टमर सर्विस जैसे कामों में लगे हैं तो अब सतर्क हो जाइए AI आपकी जॉब पर सीधा असर डाल रहा है. वहीं अगर आप नर्स, मेकेनिक या मजदूर जैसे कामों से जुड़े हैं तो अभी के लिए आपकी नौकरी सुरक्षित मानी जा रही है. Microsoft Research की एक ताज़ा रिपोर्ट जो Bing Copilot (अब Microsoft Copilot) से जुड़ी 2 लाख AI इंटरैक्शन्स पर आधारित है यही दर्शाती है कि AI धीरे-धीरे रियल वर्ल्ड में कई नौकरियों की कार्यप्रणाली को बदल रहा है.

AI किन नौकरियों को सबसे ज़्यादा प्रभावित कर रहा है?

Microsoft ने इस रिपोर्ट में एक AI Applicability Score तैयार किया है. यह स्कोर इस बात पर आधारित है कि लोग AI से किस तरह का काम करवा रहे हैं AI उसे कितनी अच्छी तरह करता है, और उसका असर कितना व्यापक है.

इन क्षेत्रों की नौकरियां सबसे पहले प्रभावित हो रही हैं:

  • अनुवादक और इंटरप्रेटर
  • लेखक और कंटेंट क्रिएटर
  • सेल्स प्रतिनिधि
  • कस्टमर सर्विस एजेंट
  • एडिटर्स और प्रूफरीडर्स

इनके अलावा, पत्रकार, इतिहासकार, तकनीकी लेखक, शिक्षक और पब्लिक रिलेशन से जुड़े प्रोफेशनल्स भी प्रभावित हो रहे हैं. इन सभी में एक समानता है जानकारी, संवाद और कंटेंट पर आधारित कार्य जिन्हें AI तेज़ी और सटीकता से कर सकता है.

फिलहाल कौन सी नौकरियां हैं सुरक्षित?

वो काम जिनमें शारीरिक मेहनत या इंसानी देखभाल की ज़रूरत होती है अभी AI की पहुंच से बाहर हैं. इनमें शामिल हैं:

  • नर्स और हेल्थ असिस्टेंट्स
  • छत निर्माण और सीमेंट वर्कर्स
  • ट्रक ड्राइवर और भारी मशीन ऑपरेटर्स
  • बर्तन धोने वाले, सफाईकर्मी
  • मसाज थैरेपिस्ट और मेडिकल तकनीशियन

ऐसा इसलिए है क्योंकि Copilot, GPT या Claude जैसे AI टूल्स केवल सुझाव दे सकते हैं लेकिन खुद से कोई फिज़िकल काम नहीं कर सकते.

क्या अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियां भी खतरे में हैं?

Microsoft की रिपोर्ट कहती है कि तनख्वाह और AI प्रभाव के बीच सीधा संबंध नहीं है. मिड-लेवल या क्रिएटिव नौकरियां अधिक प्रभावित हो रही हैं जबकि हाई-पेड या विशेषज्ञता वाली नौकरियों पर फिलहाल उतना असर नहीं पड़ा है. BA जैसी डिग्री होने या न होने से भी बहुत ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता AI सभी पर असर डाल सकता है.

आपके लिए क्या मायने रखता है यह बदलाव?

अगर आपका काम पढ़ने, लिखने, रिसर्च करने या समझाने से जुड़ा है तो समझ लीजिए कि आप पहले ही AI के साथ वर्कबेंच शेयर कर रहे हैं. भले ही AI अभी आपकी नौकरी न छीने लेकिन यह ज़रूर बदल रहा है कि आप उसे कैसे करते हैं. वहीं, अगर आपका काम फिज़िकल है जैसे उठाना, बनाना, मरम्मत या देखभाल तो अभी के लिए आपका प्रोफेशन AI से सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें:

भारत की पहली ‘AI City’ बनेगा ये शहर! 10,732 करोड़ से शुरू हुआ डिजिटल बदलाव, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *