बिना रुके 47 घंटे तक चलता रहेगा ये ईयरबड्स, मिलता है स्टीरियो साउंड, पानी में भी रह सकता है सेफ!

Last Updated:

iQOO ने TWS Air 3 Pro पेश किया है. ये 50dB ANC, 47 घंटे बैटरी लाइफ और 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. जानें कीमत और फीचर्स.

बिना रुके 47 घंटे तक चलता रहेगा ये ईयरबड्स, मिलता है स्टीरियो साउंडiqoo TWS Air 3 Pro में कई खासियत हैं.
iQOO ने अपना नया TWS Air 3 Pro वायरलेस ईयरफोन लॉन्च किया है. ये नया TWS हेडसेट 12mm ड्राइवर्स, 50dB एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) और लगभग 47 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है. iQOO TWS Air 3 Pro में इन-ईयर डिज़ाइन के साथ सिलिकॉन ईयर टिप्स दिए गए हैं, जो बेहतर फिट और आरामदायक एक्सपीरिएंस देते हैं. इसमें 12mm डायनेमिक ड्राइवर्स मौजूद हैं, जो दमदार और साफ ऑडियो क्वालिटी देते हैं. ये TWS हेडसेट 50dB तक एडाप्टिव एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है, जिसमें ट्रांसपेरेंसी और माइल्ड मोड जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं.

कॉलिंग के दौरान बेहतर नॉइज़ रिडक्शन के लिए इसमें तीन माइक्रोफोन शामिल किए गए हैं. इसके अलावा, ये DeepX 3.0 स्टीरियो साउंड टेक्नोलॉजी और बिल्ट-इन गेमिंग मोड के साथ आता है, जो सिर्फ 44ms का लो-लेटेंसी ऑडियो फील देता है, जिससे गेमिंग के दौरान ऑडियो लैग लगभग न के बराबर होता है.

iQOO TWS Air 3 Pro को IP54 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह धूल और हल्की पानी की छींटों से सेफ रहेगा. हर ईयरबड का वजन करीब 3.8 ग्राम है, जबकि चार्जिंग केस समेत कुल वजन लगभग 38 ग्राम है. इस हल्के वजन और कॉम्पैक्ट डिजाइन के कारण इसे लंबे समय तक पहनना आसान हो जाता है.

कितनी है कीमत?
कंपनी ने iQOO TWS Air 3 Pro की कीमत चीन में CNY 199 (लगभग ₹2,400) रखी है. ये Star Diamond White और Star Yellow कलर ऑप्शन में Vivo China e-store पर उपलब्ध है. पता चला है कि अगर इसे इसके साथ लॉन्च हुए iQOO Z10 Turbo+ 5G के साथ खरीदा जाए तो इसकी कीमत CNY 159 (लगभग ₹1,900) हो जाती है.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

बिना रुके 47 घंटे तक चलता रहेगा ये ईयरबड्स, मिलता है स्टीरियो साउंड

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *