AI के ये 5 टूल्स बनाएंगे आपका कंटेंट सुपरहिट, क्रिएटिविटी को दें नई उड़ान

Last Updated:

AI Top 5 Tools: एआई आधारित वीडियो टूल्स जैसे मेटा एआई, गूगल एआई स्टूडियो, इन विडियो, क्लिंग एआई और रनवे एमएल युवाओं को बिना तकनीकी ज्ञान के प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर बनने में मदद कर रहे हैं.

<strong>जमशेदपुर:</strong> आज के दौर में वीडियो कंटेंट हर प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. चाहे इंस्टाग्राम रील हो, यूट्यूब शॉर्ट या फेसबुक स्टोरी. हर युवा चाहता है कि उसका वीडियो दूसरों से अलग और वायरल हो, लेकिन हर किसी के पास न तो समय होता है, न तकनीकी ज्ञान. ऐसे में एआई आधारित वीडियो टूल्स युवाओं के लिए बेहद मददगार साबित हो रहे हैं.

meta

मेटा एआई<br />इंस्टाग्राम और फेसबुक कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मेटा एआई एक शानदार टूल है. इसमें रेडीमेड टेम्प्लेट्स होते हैं, जिनमें बस टेक्स्ट डालकर आप मिनटों में रील्स बना सकते हैं. इसमें ट्रेंडिंग बैकग्राउंड म्यूजिक और स्टाइलिश ट्रांजिशन भी शामिल हैं.

artifical

गूगल एआई स्टूडियो, यूट्यूब शॉर्ट्स, एनिमेशन और इन्फोग्राफिक वीडियो बनाने वालों के लिए यह टूल बेहतरीन है. इसमें टेक्स्ट, ऑडियो या इमेज देकर आप मनचाहा वीडियो बनवा सकते हैं. खास बात यह है कि यह वीडियो को यूजर के टोन के हिसाब से तैयार करता है.

artifical

इन विडियो एआई ब्लॉगर या कंटेंट राइटर हैं? तो यह टूल आपकेलिए परफेक्ट है. बस अपने लिखे आर्टिकल या स्क्रिप्ट को इसमें डालिए, और यह टूल उसी आधार पर वीडियो बना देगा. वो भी म्यूजिक, वॉइसओवर और ऑटो ट्रांजिशन के साथ.

क्लिंग

क्लिंग एआई यह टूल कल्पनाओं को हकीकत का रूप देता है. आप जिस भी विचार या सीन की कल्पना करते हैं, यह उसे विजुअली बहुत ही शानदार ढंग से प्रस्तुत करता है. क्रिएटिव रील्स और स्टोरी टेलिंग के लिए यह टूल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

रनवे

रनवे एमएल अगर आपकी कहानी शब्दों में छोटी है, तो रनवे एमएल उसे विजुअल में बड़ा बना सकता है. सिर्फ 25-30 शब्द देकर ही आप बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं. क्रिएटिव इंडस्ट्री में इसका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है.

artifical

इन टूल्स की मदद से अब हर युवा बिना एडिटिंग सॉफ्टवेयर या तकनीकी ज्ञान के भी एक प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर बन सकता है.

homelifestyle

AI के ये 5 टूल्स बनाएंगे आपका कंटेंट सुपरहिट, क्रिएटिविटी को दें नई उड़ान

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *