नॉनवेज लवर्स के लिए जन्नत हैं भोपाल के ये 5 रेस्टोरेंट, बिरयानी-मटन कोरमा और भी बहुत कुछ, नंबर 3 है सबसे खास

Last Updated:

भोपाल. यदि आप भी खाने के शौकीन हैं और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नॉन वेज रेस्टोरेंट की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. लोकल 18 के माध्यम से हम आपको बताएंगे भोपाल के पांच बेस्ट नॉन वेज रेस्टोरेंट, जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ लाजवाब व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं.

non veg

पुराने भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना हमीदिया रोड स्थित खान साहब रेस्टोरेंट शहर के जाने माने नॉनवेज रेस्टोरेंट में से एक है. यहां बड़ी संख्या में नॉनवेज लवर्स का जमावड़ा लगता है. इसमें खास तौर पर मिक्स मंडी बिरयानी लोगों की पसंदीदा है.

non veg

इसके अतिरिक्त चिकन चंगेजी और चिकन कड़ाई के लिए खास तौर पर विशेष दिनों में भीड़ देखी जाती है. साथ ही मटन में रोगन जोश लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. यहां आने वाले लोग खास तौर पर खाने के बाद यहां का पारंपरिक व्यंजन डबल का मीठा जरूर खाते हैं.

non veg

हमीदिया रोड, भोपाल रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 6 के पास स्थित जमजम रेस्टोरेंट भी शहर के पुराने नॉनवेज रेस्टोरेंट में से एक है. लोग दूर-दूर से खास तौर पर यहां की चिकन बिरयानी का स्वाद चखने के लिए पहुंचते हैं.

non veg

इसके अतिरिक्त यहां का चिकन ट्विस्टर और चिकन विंग्स भी युवाओं को खूब पसंद आता है. साथ ही मटन में लोग सबसे ज्यादा मटन भुना मसाला खाना पसंद करते हैं. वही मीठे के तौर पर खीर और शाही टुकड़ा प्रसिद्ध है.

non veg

नए भोपाल के बिट्टन मार्केट, अरेरा कॉलोनी स्थित हकीम रेस्टोरेंट भी नए भोपाल के लोगों के लिए पहली पसंद रहता है. नॉन वेज लवर्स यहां पर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. यहां खास तौर पर एग करी लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.

non veg

इसके अलावा मटन रारा और चिकन रारा भी अपने अनोखे स्वाद के लिए लोगों को पसंद आता है. साथ ही यहां स्पेशल छाछ भी खाने के बाद लोग जरूर पीते हैं. बता दें, शहर में हकीम रेस्टोरेंट के दो से तीन फ्रेंचाइजी और मौजूद है.

non veg

शहर के बैरागढ़ रोड, लालघाटी पर स्थित पंजाबी ढाबा भी बैरागढ़ और लालघाटी क्षेत्र के लोगों की पहली पसंद है. यहां बेहद कम दाम में आपका पसंदीदा नॉनवेज फूड मिल जाएगा, जिसमें स्टार्टर से लेकर मैन कोर्स तक सब कुछ शामिल है.

non veg

मैन कोर्स की बात करें तो यहां का पहाड़ी चिकन और पहाड़ी मटन लोग सबसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं, जिसमें बिल्कुल पहाड़ी खाने का स्वाद मिल जाता है. साथ ही यहां की कोट कलेजी भी खूब फेमस है.

non veg

पुराने भोपाल के अशोका गार्डन, ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित दरबार-ए-भोपाल बिरयानी लवर्स के लिए पहली पसंद है. यहां की ऑल मिक्स जंबो बिरयानी फैमिली पैक के रूप में रहती है, जिसे आप अपने दोस्तों के परिवार के साथ मिलकर एंजॉय कर सकते हैं.

non veg

दरबार-ए-भोपाल का चिकन लपेटा और मटन चाप लपेटा स्वाद में सबसे जबरदस्त होता है, जो की यहां आने वाले लोगों को भी खूब पसंद आता है. साथ ही मीठे में दरबार-ए-भोपाल स्पेशल फालूदा भी लोग जरूर चखते हैं.

homelifestyle

नॉनवेज लवर्स के लिए जन्नत हैं भोपाल के ये 5 रेस्टोरेंट, बिरयानी-मटन कोरमा और..

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *