Last Updated:
भोपाल. यदि आप भी खाने के शौकीन हैं और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नॉन वेज रेस्टोरेंट की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. लोकल 18 के माध्यम से हम आपको बताएंगे भोपाल के पांच बेस्ट नॉन वेज रेस्टोरेंट, जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ लाजवाब व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं.

पुराने भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना हमीदिया रोड स्थित खान साहब रेस्टोरेंट शहर के जाने माने नॉनवेज रेस्टोरेंट में से एक है. यहां बड़ी संख्या में नॉनवेज लवर्स का जमावड़ा लगता है. इसमें खास तौर पर मिक्स मंडी बिरयानी लोगों की पसंदीदा है.

इसके अतिरिक्त चिकन चंगेजी और चिकन कड़ाई के लिए खास तौर पर विशेष दिनों में भीड़ देखी जाती है. साथ ही मटन में रोगन जोश लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. यहां आने वाले लोग खास तौर पर खाने के बाद यहां का पारंपरिक व्यंजन डबल का मीठा जरूर खाते हैं.

हमीदिया रोड, भोपाल रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 6 के पास स्थित जमजम रेस्टोरेंट भी शहर के पुराने नॉनवेज रेस्टोरेंट में से एक है. लोग दूर-दूर से खास तौर पर यहां की चिकन बिरयानी का स्वाद चखने के लिए पहुंचते हैं.

इसके अतिरिक्त यहां का चिकन ट्विस्टर और चिकन विंग्स भी युवाओं को खूब पसंद आता है. साथ ही मटन में लोग सबसे ज्यादा मटन भुना मसाला खाना पसंद करते हैं. वही मीठे के तौर पर खीर और शाही टुकड़ा प्रसिद्ध है.

नए भोपाल के बिट्टन मार्केट, अरेरा कॉलोनी स्थित हकीम रेस्टोरेंट भी नए भोपाल के लोगों के लिए पहली पसंद रहता है. नॉन वेज लवर्स यहां पर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. यहां खास तौर पर एग करी लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.

इसके अलावा मटन रारा और चिकन रारा भी अपने अनोखे स्वाद के लिए लोगों को पसंद आता है. साथ ही यहां स्पेशल छाछ भी खाने के बाद लोग जरूर पीते हैं. बता दें, शहर में हकीम रेस्टोरेंट के दो से तीन फ्रेंचाइजी और मौजूद है.

शहर के बैरागढ़ रोड, लालघाटी पर स्थित पंजाबी ढाबा भी बैरागढ़ और लालघाटी क्षेत्र के लोगों की पहली पसंद है. यहां बेहद कम दाम में आपका पसंदीदा नॉनवेज फूड मिल जाएगा, जिसमें स्टार्टर से लेकर मैन कोर्स तक सब कुछ शामिल है.

मैन कोर्स की बात करें तो यहां का पहाड़ी चिकन और पहाड़ी मटन लोग सबसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं, जिसमें बिल्कुल पहाड़ी खाने का स्वाद मिल जाता है. साथ ही यहां की कोट कलेजी भी खूब फेमस है.

पुराने भोपाल के अशोका गार्डन, ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित दरबार-ए-भोपाल बिरयानी लवर्स के लिए पहली पसंद है. यहां की ऑल मिक्स जंबो बिरयानी फैमिली पैक के रूप में रहती है, जिसे आप अपने दोस्तों के परिवार के साथ मिलकर एंजॉय कर सकते हैं.

दरबार-ए-भोपाल का चिकन लपेटा और मटन चाप लपेटा स्वाद में सबसे जबरदस्त होता है, जो की यहां आने वाले लोगों को भी खूब पसंद आता है. साथ ही मीठे में दरबार-ए-भोपाल स्पेशल फालूदा भी लोग जरूर चखते हैं.
.