लिप्सटिक के ऊपर लिखी हो ये 2 शब्द तो होंठों पर आ जाएगा जहर, तुरंत इसे फेंक दें वरना नुकसान गिनते नहीं थकेंगे

Last Updated:

लिपस्टिक खरीदते समय पैकेजिंग पर “Methyl Paraben” या “Propyl Paraben” न देखें, ये हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकते हैं. डॉ. मनन वोरा ने बताया कि BPA भी नुकसानदायक है. भरोसेमंद ब्रांड्स चुनें.

लिप्सटिक के ऊपर लिखी हो ये 2 शब्द तो होंठों पर आ जाएगा जहर, तुरंत इसे फेंक दें

लिपस्टिक एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो महिलाओं की खूबसूरती को निखार देता है, लेकिन कौन सी लिपस्टिक आपके लिए परफेक्ट है वो उसमें मौजूद इंग्रीडिएंट से पता चलता है. इसमें मौजूद कमेकिल्स भी आपके लिप्स को खराब कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आपको लिपस्टिक खरीदते समय उसके पैकेजिंग को कैसे देखना है. ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मनन वोरा ने एक वीडियो में लिप्सटिक के लिए दो केमिकल्स को खतरनाक बताया है. अगर आपकी लिपस्टिक की पैकेजिंग पर “Methyl Parabenया “Propyl Parabenलिखा है, तो इसका इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इन दोनों केमिकल्स को प्रिज़र्वेटिव के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये शरीर में हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकते हैं.

ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मनन वोरा ने बताया कि लिपस्टिक में इस्तेमाल होने वाले पैराबेन्स और BPA (Bisphenol A) जैसे केमिकल्स हार्मोन सिस्टम को बिगाड़ सकते हैं. ये शरीर में एस्ट्रोजन की तरह असर डालते हैं, जिससे पीरियड्स लेट होना, थकान या अन्य समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसलिए उन्होंने कहा है कि जिन लिपस्टिक पर ये दो शब्द लिखे हों, उन्हें तुरंत फेंक देना चाहिए. बता दें कि प्लास्टिक की पैकेजिंग जैसी चीजों में BPA (Bisphenol A) का यूज किया जाता है. इसके बजाय, लेबल पर पैराबेन फ्री चेक करें. इसलिए अगली बार जब आप लिपस्टिक खरीदें, तो उसे जरूर पलटकर उसका लेबल ध्यान से पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि उसमें कोई हानिकारक तत्व न हो. उन्होंने अपने वीडियो में महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि इस जरूरी जानकारी को अपनी सहेलियों और करीबियों तक भी पहुंचाएं, ताकि वे भी सुरक्षित रह सकें.

View this post on Instagram

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *