बिहार में सोना-चांदी की खरीद में मचेगी लूट, गोल्ड 1500, चांदी ₹2000 हुई सस्ती

पटना: बिहार की राजधानी पटना के ज्वेलरी मार्केट में 4 दिनों से गोल्ड और सिल्वर की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई थीं, लेकिन गुरुवार को प्राइस में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार के मुकाबले आज सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज गोल्ड की कीमतें करीब 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे आ गया. वहीं, चांदी के रेट में भी गिरावट देखने को मिली है. चांदी की कीमत आज 2000 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हुई है.

गोल्ड-सिल्वर खरीदने का बढ़िया मौका

वेडिंग सीजन शुरू होने से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट ग्राहकों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. दीपावली के बाद गोल्ड-सिल्वर के दामों में काफी गिरावट हुई है. इसीलिए एक्सपर्ट मानते हैं कि शादियों के लिए ज्वेलरी खरीदने के लिए यह हफ्ता बेस्ट माना जा रहा है. कुछ ग्लोबल कारणों से अगले हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आने की संभावना है.

जानें सोने-चांदी की लेटेस्ट कीमत

आज पटना के ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 122,500 रूपये से घटकर 121,000 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 124,630 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 112,000 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 92,000 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

चांदी में भी भारी गिरावट

पटना के ज्वेलरी बाजार में एक किलो चांदी की बिक्री 1,53,000 रूपये से घटकर 151,000 रूपये प्रति किलो है. इस तरह एक किलो हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों बिक्री फिलहाल 149,000 रूपये प्रति किलो हो रही है. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 153470 रूपये हो जाती है.

जानें आभूषणों का एक्सचेंज रेट

22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 109,000 रूपये है. जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 89,000 रूपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. वहीं, चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 145 रूपये प्रति ग्राम है. जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 143 रूपये प्रति ग्राम है.

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *